पठान को लेकर हिंदू-मुस्लिम करने वालों पर भड़की कंगना:बोलीं- 80% हिंदू जनसंख्या वाले देश में पठान का चलना बड़ी बात, कहा- पठान का नाम बदलना चाहिए

2 महीने पहले

ट्विटर पर वापसी के साथ कंगना रनोट अपने पुराने तेवर में लौट आई हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम बदलकर इंडियन पठान करने की सलाह दे दी। कंगना का कहना है अफगानिस्तान में लोगों को पठान बोला जाता है इसलिए यहां पठान का नाम बदलकर इंडियन पठान कर देना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि जिस देश की 80 %जनसंख्या हिंदू है, अगर वहां पठान नाम की फिल्म चल रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है। कंगना का कहना है कि शाहरुख की 10 साल बाद कोई फिल्म चली है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनकी भी फिल्में चलेंगी।

लोगों का प्यार है जो पठान सफल हुई है
कंगना रनोट ने अपने ट्वीट में उन लोगों को भी निशाने पर लिया जो पठान की सक्सेस को हिंदू मुस्लिम से जोड़ कर देख रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'जो लोग पठान को नफरत पर प्यार की जीत बता रहे हैं। ये सिर्फ यहां के लोगों का प्यार ही है जो फिल्म इतना अच्छा बिजनेस कर रही है।

जिस देश की 80 %जनसंख्या हिंदू है, वहां पठान नाम की फिल्म चल रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है।'

बदलना चाहिए पठान का नाम
एक और ट्वीट में कंगना ने पठान का नाम बदलने की सलाह दे दी। उन्होंने लिखा, 'मेरा मानना ​​है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगानियों से तो बिल्कुल अलग हैं। अहम बात ये है कि भारत कभी भी अफगानिस्तान नहीं हो सकता, वहां हालात नर्क से भी बदतर हैं। इसलिए फिल्म की कहानी के हिसाब से फिल्म का असली नाम इंडियन पठान होना चाहिए।'

SRK की 10 साल में ये पहली फिल्म चली है
एक ट्रोलर ने कंगना की फिल्म धाकड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर कर उसे फ्लॉप बताया था, इसके जवाब में कंगना ने कहा, 'हां, धाकड़ बहुत बड़ी फ्लॉप थी, इस बात से मैंने कब मना किया। शाहरुख जी की 10 साल में ये पहली फिल्म चली है। हम उनसे प्रेरणा लेते हैं, उम्मीद है कि जैसे भारत ने उन्हें मौका दिया वैसे ही हमें भी मौका मिलेगा। क्योंकि ये देश बहुत महान और उदार है। जय श्री राम

फिल्म बनाने के लिए जायदाद गिरवी रख दी
एक ट्रोलर ने कंगना को लिखा था कि जितनी पठान की पहले दिन की कमाई है उतनी आपकी जिंदगी भर की कमाई होगी। इसके जवाब में कंगना ने लिखा कि उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी बनाने के लिए सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी है, उनके पास जितनी भी कमाई और सेविंग्स थी, वो सब खत्म हो चुकी है।

कंगना ने कहा है कि वो इन पैसों से ऐसी फिल्म बना रही है जो इस देश के संविधान की इज्जत करना सीखाएगा। उन्होंने कहा है कि पैसे तो सभी कमा लेते हैं लेकिन सही जगह पर पैसे कोई नहीं खर्च करता।

डेढ़ साल बाद कंगना ने ट्विटर पर की वापसी
कंगना रनोट की हाल ही में ट्विटर पर वापसी हुई है। उनका अकाउंट 2021 में सस्पेंड हो गया था लेकिन अब फिर से उनके अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। कंगना ने खुद ट्विट के जरिए इस बात की जानकारी दी। कंगना ने ट्विट करके कहा है कि उन्हें दोबारा इस प्लेटफॉर्म पर आकर अच्छा लग रहा है।

ट्विटर पर नफरत फैलाने का लगा था आरोप
कंगना रनोट की ट्विटर आईडी मई 2021 में सस्पेंड हो गई थी। उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन किया है। उनके बारे में कहा गया था कि उन्होंने अपने ट्विट्स के जरिए नफरत फैलाने का काम किया है।

जब एलन मस्क ने ट्विटर की बागडोर संभाली तो ये माना गया कि कंगना की आई़डी जल्द ही रिकवर कर ली जाएगी। अब उनकी आईडी को रिस्टोर कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...