पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर कंगना रनोट और दिलजीत दोसांझ आपने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच बहस तब शुरू हुई, जब बुधवार को कंगना ने दावा किया कि आंदोलनकारी किसानों भड़काने के बाद दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा गायब हो गए हैं। जवाब देते हुए दिलजीत ने कंगना से पूछा कि उन्हें यह तय करने का अधिकार किसने दिया कि कौन देशभक्त है और कौन देशद्रोही? इतना ही नहीं, उन्होंने भड़कते हुए कंगना से कहा कि किसानों को आतंकी बताने से पहले उन्हें थोड़ी शर्म कर लेनी चाहिए।
कंगना और दिलजीत के बीच सोशल मीडिया वॉर...
कंगना ने पूछा- किसान बिल में क्या समझ नहीं आया?
कंगना ने अपनी अगली सोशल मीडिया पोस्ट में दिलजीत दोसांझ को टैग करते हुए लिखा, ‘दिलजीतजी मैं साधारण सा सवाल पूछ रही हूं कि 2020 के किसान बिल के बारे में आपको क्या पसंद नहीं आया? उदाहरण के तौर पर मुझे यह तथ्य पसंद आया कि किसान अब अपने उत्पादों को देश के किसी भी कोने में बेच सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे आप देश के किसी भी कोने में जाकर पैसा कमा सकते हैं।"
@diljitdosanjh ji I am simply asking what exactly you don’t like about the #FarmBills2020 ? For example I like the fact that now farmers can sell their produce any where in the country, just how you can earn money anywhere in the country, I also like the fact they can (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
कंगना आगे लिखती हैं, ‘मुझे यह भी पसंद आया कि वे बिचौलिए को छोड़कर सीधे अपना प्रोडक्ट कॉर्पोरेट या कंज्यूमर्स को बेच सकते हैं। सबको लगता है कि भारत में किसानों को दयनीय स्थिति से उबारने के लिए यह सरकार द्वारा उठाया गया क्रांतिकारी कदम है। आप क्यों आंदोलन भड़का रहे हैं? प्लीज मुझे आपका नजरिया समझने में मदद करें?’
Choose to skip the middle man and sell their products directly to corporates or consumers, everyone feels these are revolutionary steps taken by the government to help miserable condition of farmers in India,then why are you provoking protests?Please help me understand your POV🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
दिलजीत ने पंजाबी में दिया जवाब
कंगना की पोस्ट पर दिलजीत ने पंजाबी में जवाब दिया, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है, ‘वैसे मुझे नहीं लगता कि मुझे तुझे कुछ समझाने की जरूरत है। तू अभी न हर बात की अथॉरिटी न बन जाया कर..ठीक है। फिर भी तू सारा दिन मुझे याद करती रहती है...। इसलिए ये ले समय निकाल और कान लगाकर सुन ले।’ इसके साथ दिलजीत ने एक न्यूज वेबसाइट के वीडियो की लिंक साझा की है।
Vaise Tan Mainu Lagda Bai Tainu Samjhaiye Yaan Dasiye EH Zaruri Ni..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
Tu Avi Na authority Bani Jaya Kar Har Gal Ch.. Changa..
Fer V Sara Din Tu Yaad Kardi rehni an Mainu Pata Lagga ..
Ah Ley Kadh Time Fer Sunn Kan Laa Ke.. https://t.co/Jk9VQ5F55K https://t.co/dGLFa6FDWO
दिलजीत ने अगली पोस्ट में लिखा, "ठीक है फिर...। अभी न गायब होने वाली न्यूज चला दो...सुबह बात करते हैं। बाबा सबका भला करें।"
CHANGA Fer... Saun Lagga..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
Avi Na Disappeared Wali News Chala Deo..
Subha Gal Karde an ..
BABA SAB DA BHALA KAREY 🙏🏾
जागते ही कंगना ने दिया दिलजीत को जवाब
गुरुवार सुबह कंगना ने दिलजीत को जवाब दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आप इसी तरह मासूम किसानों को गुमराह कर रहे हैं। इस वीडियो में यह आदमी कौन है, जो कहानियां बना रहा है कि ऐसा हुआ तो वैसा हो जाएगा। यह हुआ तो वह हो सकता है। वह क्यों अपनी ही धारणाओं के आधार पर डर रहा है? किसानों को गुमराह करना बंद करें।’
This is how you all have been misleading innocent farmers,who is this man in the video making up stories if this happens then that will happen and if that happens then this might happen.Why is he indulging in fear mongering based on his own assumptions? Stop misleading farmers.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 17, 2020
बुधवार को इस पोस्ट के साथ शुरू हुई बहस
मैं चाहती हूँ कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएँ की उनको विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है। https://t.co/k6G8YRVItQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
इसके पहले भी कही थी ये बात
कुछ दिन पहले भी कंगना ने पीएम मोदी का एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें पीएम किसानों को संदेश दे रहे थे। कंगना ने लिखा था- प्रिय दिलजीत, प्रियंका, अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन लो आखिर फार्मर्स बिल हैं क्या! या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।
दोनों कर चुके एक-दूसरे की छीछालेदर
कंगना ने एक बूढ़ी सिख महिला को शाहीन बाग का प्रोटेस्टर बताया था और कहा कि 100 रुपए में प्रदर्शन करने आ जाती हैं। हालांकि बाद में कंगना ने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। लेकिन यह बात दिलजीत को नागवार गुजरी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर खिंचाई की थी। इसके बाद मीका सिंह ने कंगना को उनके इस बयान के लिए खरी-खोटी सुनाई थी।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.