बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को हाल ही में फिल्म 'थप्पड़' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने के बाद तापसी ने स्टेज पर स्पीच दी थी। अपनी इस स्पीच में उन्होंने कई लोगों को थैंक्यू भी कहा था। इस बीच तापसी ने दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर, विद्या बालन के साथ कंगना रनोट को भी शुक्रिया कहा था। क्योंकि ये सभी एक्ट्रेस इस अवॉर्ड की नॉमिनीज थीं। तापसी का धन्यवाद कहते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर तापसी के शुक्रिया का तंज कसते हुए जवाब दिया है।
विमल इलाइची फिल्मफेयर अवॉर्ड तुम डिजर्व करती हो
कंगना रनोट ने तापसी के इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "शुक्रिया तापसी, विमल इलाइची फिल्मफेयर अवॉर्ड तुम ही डिजर्व करती हो। तुमसे ज्यादा इसे कोई डिजर्व नहीं करता।" कंगना के इस जवाब के सोशल मीडिया पर कई मतलब निकाले जा रहे हैं। कई यूजर्स इसे कंगना का बड़प्पन बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिस अंदाज में कंगना ने जवाब दिया है, वो उन्होंने तापसी पर तंज कसा है। कंगना और तापसी के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोक झोक अकसर होती भी रहती है।
कंगना की 'थलाइवी अनिश्चित काल के लिए स्थगित
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट की फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण मेकर्स ने 'थलाइवी' को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। मेकर्स का मानना है कि ये एक बहुभाषी फिल्म है और मौजूदा हालात को देखते हुए इसे सभी भाषाओं में एक साथ रिलीज करना मुमकिन नहीं है। वहीं तापसी इन दिनों मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिथु' की शूटिंग कर रही हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.