पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कंगना रनोट ने मंगलवार से अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की शूटिंग शुरू कर दी है। बुधवार को कंगना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर 'तेजस' के राइटर-डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा के स्ट्रगल के बारे में बताया। कंगना ने अपनी इस पोस्ट में डायरेक्टर की फैमिली के साथ की एक फोटो भी शेयर की है। सर्वेश मेवाड़ा 'तेजस' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं।
Writer Director of #Tejas struggled for more than a decade to get his first break, yesterday on the first day of the shoot his mother broke down, reminded me of my family who hung in there hoping to find a silver lining, not easy for outsiders, Kudos to our chief @sarveshmewara1 pic.twitter.com/sicvNAaOJ9
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 3, 2021
सर्वेश ने एक दशक तक किया स्ट्रगल
कंगना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, " 'तेजस' के राइटर-डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा ने अपना पहला ब्रेक पाने के लिए एक दशक से भी अधिक समय तक स्ट्रगल किया है। कल शूटिंग के पहले दिन उनकी मां बहुत इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने मुझे मेरे परिवार की याद दिला दी। आउटसाइडर्स के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ भी बड़ा करना आसान नहीं होता है। हमें आप पर गर्व है चीफ सर्वेश मेवाड़ा।"
Playing a Sikh soldier in Tejas, I never knew until I read my character full name on my uniform today, had an instant smile on my face, our longings and love has a way of manifesting, universe speaks to us in more ways than we understand pic.twitter.com/wkR9jQWbhL
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2021
कंगना की 'थलाइवी' 23 अप्रैल को होगी रिलीज
फिल्म में कंगना सिख एयर फोर्स ऑफिसर तेजस गिल का रोल प्ले करते नजर आएंगी। 'तेजस' के अलावा कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में भी दिखाई देंगी। एएल विजय के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 23 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना 'धाकड़', 'मणिकर्णिका रिटर्न्सः द लीजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में एक फिल्म साइन की है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी।
To Jaya Amma, on her birthanniversary
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 24, 2021
Witness the story of the legend, #Thalaivi, in cinemas on 23rd April, 2021. @thearvindswami #Vijay @vishinduri @ShaaileshRSingh @BrindaPrasad1 @neeta_lulla #BhushanKumar @KarmaMediaent @TSeries @vibri_media #SprintFilms @ThalaiviTheFilm pic.twitter.com/JOn812GajH
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.