पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कंगना रनोट ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, मनी लॉन्डरिंग मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) को सरनाईक के पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है। जब कंगना ने यह खबर सुनी तो उन्हें सरनाईक की वह धमकी याद आ गई, जो उन्हें मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने के बाद दी गई थी।
He had threatened to break my face when I had said Mumbai was feeling like POK.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 12, 2020
India recognise those who are staking everything for you and those who are taking everything from you.
Where you place your faith their lies your future.
India Pakistan na ban jaye sambhalo yaaron 🙏 https://t.co/3XdWF2m8vC
कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में प्रताप सरनाईक पर निशाना साधते हुए लिखा है, "जब मैंने कहा कि मुंबई में पीओके जैसा महसूस होता है तो उसने मेरा मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। भारत उन लोगों को जानता है, जो आप पर हर चीज कुर्बान कर रहे हैं और जो आपसे चीजें दूर ले जा रहे हैं। जहां आप अपना विश्वास रखते हैं, वही आपका भविष्य है। इंडिया पाकिस्तान न बन जाए संभालो यारो।"
सरनाईक ने कंगना को लेकर क्या कहा था
कंगना ने जब मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, तब प्रताप सरनाईक ने एक इंटरव्यू में उन्हें धमकाते हुए कहा था, "अगर वे मुंबई आती हैं तो हमारी महिला कर्मचारी उनका मुंह तोड़ देंगी।" हालांकि, इस बयान के चलते उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा था कि अभिनेत्री को धमकी देने के आरोप में उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः अनुकूल है। बातचीत के माध्यम से आप अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। अपनी किसी कमजोरी पर भी उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.