कंगना ने किए केदारनाथ धाम के दर्शन:राजामौली के पिता विजेंद्र के साथ की पूजा-अर्चना, शेयर किया हेलिकॉप्टर का वीडियो

8 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सारा अली खान और अक्षय कुमार के बाद अब कंगना रनोट बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचीं। एक्ट्रेस ने वहां महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज, RRR फिल्म डायरेक्टर के पिता के वी विजेंद्र प्रसाद और उत्तराखंड के सांसद उमेश कुमार के साथ मिलकर बाबा के दर्शन किए और वहां पूजा अर्चना की।

कंगना ने शेयर किया वीडियो, लगाया हर-हर महादेव का जयकारा
इस बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आसमान की ऊंचाइयों से केदारनाथ धाम का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है। साथ ही वीडियो में कंगना ‘हर हर महादेव’ का जयकारा लगाती नजर आती हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘आज फाइनली केदारनाथ जी में दर्शन किए, वो भी मेरे पूजनीय कैलाशानंद जी महाराज और विजेंद्र प्रसाद जी के साथ। धन्यवाद उमेश कुमार भैया।

मैंने भगवान से सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की
बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद कंगना ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- ‘मैंने भगवान केदारनाथ सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की। मैं समर्पण भाव से केदारनाथ पहुंची हैं। यह आकर सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था, प्रण को अधिक शक्ति मिली है।’

कंगना ने की मंदिर समिति और प्रशासन की तारीफ
कंगना आम तीर्थयात्रियों के बीच दर्शन करने पहुंची तथा तीर्थयात्रियों तथा तीर्थ पुरोहितों से भी मिली। इस मौके पर मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी और तीर्थ पुरोहित भी मौजूद रहे। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि कंगना ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्था के लिए मंदिर समिति और प्रशासन की तारीफ भी की है।

खराब मौसम की वजह से टला बद्रीनाथ जाने का प्लान
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज भी कंगना रनोट के साथ ही भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। बद्रीनाथ दर्शन का भी कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण बदरीनाथ के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।