करण जौहर की पार्टी में पहुंचे अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर:डेटिंग की खबरों के बीच ट्वाइनिंग करते नजर आए रूमर्ड कपल

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन सब के बीच सोमवार (30 जनवरी) को इन दोनों को स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ट्वाइनिंग करते नजर आए।

करण जौहर की पार्टी में अनन्या-आदित्य हुए स्पॉट

दरअसल फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने बांद्रा वाले घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। इसमें अनन्या पांडे और आदित्य रॉय शामिल हुए। अनन्या इस पार्टी में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। वहीं आदित्य कैजुअल लुक में दिखाई दिए। उन्होंने ब्लैक कैप के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी।

यूजर्स ने की अनन्या-आदित्य की जोड़ी की तारीफ

सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों अलग-अलग कार से करण के जा रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस का कहना है कि दोनों जानकर एक कार से नहीं आए। वहीं कुछ ने उनकी जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा, 'दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं।'

अनन्या-आदित्य के बीच बड़ रही हैं नजदीकियां

कुछ महीने पहले मीडिया में खबर आई थी कि अनन्या और आदित्य के बीच क्या चल रहा है, कुछ है भी या नहीं इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि दोनों ने एक-दूसरे को अभी डेट करना शुरू किया है, यही वजह है कि ये दोनों अब तक मीडिया में साथ कैप्चर नहीं हुए हैं।

अनन्या ने आदित्य को बताया था हॉट

वहीं कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अनन्या पांडे ने आदित्य रॉय कपूर को 'हॉट' बताया था। हालांकि जब करण ने अनन्या से उनके और आदित्य के रिलेशनशिप के बारे में पूछा तो अनन्या ने कोई जवाब नहीं दिया था। करण ने इसके बाद अनन्या से कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी में दोनों को साथ देखा था, जिसके जवाब में अनन्या ने कुछ नहीं कहा था।

खबरें और भी हैं...