शुक्रवार को करन जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'दोस्ताना 2' की री-कास्टिंग का एलान किया और अब उन्होंने पहले से फिल्म में कास्ट हुए कार्तिक आर्यन को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, कार्तिक अभी भी करन को फॉलो कर रहे हैं। इस बीच करन और कार्तिक की लड़ाई में कंगना रनोट भी कूद गई है। उन्होंने भड़ास निकालते हुए करन जौहर से अपील की है कि वे सुशांत की तरह पीछे पड़कर कार्तिक को फांसी लगाने के लिए मजबूर न करें।
कंगना ने क्या लिखा अपनी पोस्ट में?
कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कार्तिक अपने दम पर यहां तक पहुंचा है और आगे भी वह अपने ही दम पर जाएगा। 'पापा जो' और उनकी नेपो गैंग से केवल यही अपील है कि उसे अकेला छोड़ दो, सुशांत की तरह उसके पीछे मत पड़ो और उसे फांसी लगाने के लिए मजबूर मत करो। उसे अकेला छोड़ दो गिद्धों, दफा हो जाओ चिंदी नेपोज।"
'सुशांत के साथ भी इन्होंने ऐसा ही किया था'
कंगना ने आगे लिखा है, "कार्तिक इन चिल्लरों से डरने की जरूरत नहीं है। घटिया आर्टिकल्स और तुम्हारे व्यवहार को जिम्मेदार ठहराने वाला बयान जारी करने वे गरिमामय मौन बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ऐसी ही ड्रग एडिक्शन और अनप्रोफेशनल रवैये वाली कहानियां फैलाई थीं।"
'यह जान लीजिए हम तुम्हारे साथ हैं'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "यह जान लीजिए कि हम तुम्हारे साथ हैं। जिसने आपको नहीं बनाया, वह आपको तोड़ नहीं सकता। आज तुम हर तरफ से अकेला और निशाने पर महसूस कर रहे होगे। ऐसा महसूस करने की जरूरत नहीं है। इस ड्रामा क्वीन 'जो' को सब जानते हैं। डियर तुम बहुत अच्छा करोगे। अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा रखें और अनुशासन में रहें। ढेर सारा प्यार।"
धर्मा ने आधिकारिक स्टेटमेंट में क्या लिखा?
करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा, "प्रोफेशनल सर्कमस्टेंसेस के चलते हमने फैसला लिया है कि हम गरिमामय मौन बनाए रखेंगे। हम 'दोस्ताना 2' की कास्टिंग फिर से करेंगे। जिसके डायरेक्टर कॉलिन डी-कुन्हा है। कृपया ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कीजिए।"
'दोस्ताना 2' की 20 दिन की शूटिंग हो चुकी थी
कार्तिक आर्यन ने 'दोस्ताना 2' का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया था, जो करीब 20 दिन का था। धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से सूत्र दोनों के बीच तकरार की खबरों को पुष्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि कार्तिक आर्यन तारीखें नहीं दे रहे हैं और स्क्रिप्ट में मीन मेख भी निकाल रहे हैं। चूंकि, अब फिल्म की कास्टिंग फिर से होने का एलान हो गया है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग फिर शुरुआत से ही होगी। इस स्थिति में धर्मा प्रोडक्शन को करीब 20 करोड़ रुपए का नुकसान लगना तय माना जा रह है।
कार्तिक-जान्हवी के बीच का ईगो है असली वजह?
ट्रेड पंडितों का कहना है कि असली वजह कार्तिक और जान्हवी के बीच ईगो का टकराव है। इसके चलते कार्तिक फिल्म को मना कर रहे हैं। उसेवे सीधे तौर पर तो मना नहीं कर रहे, मगर तारीखों के मसले और क्रिएटिव डिस्प्यूट का हवाला दिया जा रहा है। कार्तिक आर्यन का काम संभालने वाली एजेंसी क्वॉन के अधिकारी भी इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.