फैमिली फोटो:छोटे भाई के साथ खेलते नजर आए तैमूर, करीना कपूर ने शेयर की फोटो लेकिन नहीं दिखाया बेटे का चेहरा

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर फैन्स को वीकेंड सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपने दूसरे बेटे की तस्वीर शेयर की है हालांकि इस तस्वीर में उन्होंने एक बार फिर बेटे का चेहरा छुपा दिया है।

तस्वीर में करीना तो नजर नहीं आ रही हैं लेकिन सैफ अली खान के साथ तैमूर अपने छोटे भाई को निहारते नजर आ रहे हैं। करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा वीकेंड कुछ ऐसा है और आपका? इस तस्वीर को मात्र 10 मिनट में ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।'

इससे पहले करीना ने इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर अपने दूसरे बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर की थी। करीना की इस ब्लैक एंड वाइट सेल्फी में बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा था और वो उनके कंधे पर सिर रखकर सो रहा था।

21 फरवरी को हुआ था जन्म

करीना ने 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। हालांकि, अब तक करीना के छोटे बेटे का नाम सामने नहीं आया है। फैंस बेबी बॉय का नाम जानने और उसका चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बच्चे के जन्म से पहले नए घर में शिफ्ट हुए थे सैफ-करीना

दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ही सैफ और करीना अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके थे। उनका यह घर बहुत बड़ा है। इस घर में आलीशान लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल और एक स्पेशल नर्सरी भी बनवाई गई है। जहां तैमूर अपने छोटे भाई के साथ समय बिता सकेंगे।

सारा के जन्मदिन पर अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई में शादी की थी। 20 दिसंबर 2016 को उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ। 12 अगस्त 2020 को सारा अली खान (सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी) के 25वें जन्मदिन पर सैफ-करीना ने ऐलान किया था कि वे दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।

प्रेग्नेंसी के दौरान भी शूटिंग बंद नहीं की थी

करीना ने डिलीवरी से पहले भी काम करना बंद नहीं किया था। करीना इस साल रिलीज होने जा रही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान पूरी की।

खबरें और भी हैं...