बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' की सफलता और हाउसफुल चल रहे सिनेमाघरों के कारण 'शहजादा' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज आगे बड़ा दी है। पहले ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन अब ये फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी।
'शहजादा' से कार्तिक आर्यन बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ये फिल्म 2020 की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म 'वैकुंठप्रेमुलु' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, कार्तिक ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं। आइए देखते हैं बातचीत के प्रमुख अंश-
फिलहाल, मैं अब अपने एक्टिंग पर फोकस करूंगा
प्रोड्यूसर से पहले मैं एक एक्टर हूं। देखिए, इस बात में कोई दोराए नहीं है कि हर फिल्म को बनाने के दौरान कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसे दूर करने की जरूरत है। मैं हमेशा हर उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं, जिसमें मैं काम करता हूं। जहां तक प्रोड्यूसर क्रेडिट की बात है। शहजादा इसके निर्माताओं का प्रयास है, उन्होंने मुझे श्रेय देना और मुझे इसका हिस्सा बनाना चुना है और मैं इसका एहसानमंद हूं। लेकिन इस फिल्म को बनाने और प्रोड्यूस करने का सारा श्रेय निर्माताओं को जाता है। फिलहाल, मैं अब अपने एक्टिंग पर फोकस करूंगा और यदि आने वाले समय में कोई दिलचस्प कांसेप्ट सामने आता है तो बतौर प्रोड्यूसर उससे जरूर जुड़ना चाहूंगा।
मुझे पूरा यकीन है कि ये फिल्म 'भूल भुलैया 2' जैसा कमाल करके दिखाएगी
नर्वसनेस से ज्यादा मुझे इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटमेंट है क्योंकि मुझे इस फिल्म पर बहुत भरोसा है। मुझे पूरा यकीन है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स भी लाएगी और साथ ही लोगों को बहुत पसंद भी आएगी। इस फिल्म का कंटेंट जिस तरह से हमने एक्स्प्लोर किया है, वो वाकई में काफी अच्छा है, मुझे लगता है कि ऑडियंस को कॉमर्शियल फिल्में अच्छी लगती हैं, जो इन दिनों ज्यादा बन नहीं रही हैं। उन्हें इस तरह की फिल्मों का थिएटर में रिलीज होने का इंतजार रहता है और हमारी 'शहजादा' उनका ये इंतजार पूरा करने के लिए तैयार है। जिस तरह पिछले साल के आखिर में 'भूल भुलैया 2' ने कमाल करके दिखाया था उसी तरह उम्मीद करता हूं कि इस साल की शुरुआत में ये फिल्म कमाल करके दिखाएगी।
शहजादा 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करेगी
मैं लोगों के आने और सिनेमाघरों में मेरी फिल्में देखने के लिए आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ और मेरी आने वाली फिल्मों के साथ भी ऐसा ही होगा। मुझे उम्मीद है कि शहजादा 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करेगी। हम 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड जरूर तोड़ेंगे। इस फिल्म में सब कुछ है- परिवार, एक्शन, कॉमेडी, म्यूजिक। इसलिए, 'भूल भुलैया 2' (बॉक्स ऑफिस) का रिकॉर्ड तोड़ना निश्चित है।
शहजादा में मैं पहली बार एक्शन कर रहा हूं
पिछले 11 सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, लेकिन पिछले इतने सालों में एक्शन करने का मौका नहीं मिला। इस फिल्म ने मेरी ये ख्वाहिश पूरी की है, ऑडियंस मुझे पूरे एक्शन अवतार में देखेगी। मुझे डांस करना बहुत पसंद है, जोकि मुझे लगता है कि मैं ठीक-ठाक कर लेता हूं। इसी तरह मुझे लगता है कि डांस ने मुझे एक्शन करने में बहुत मदद की है। जिस तरह डांस में सही मूवमेंट होना जरूरी है, उसी तरह एक्शन में भी सही मूवमेंट अहम रोल निभाता है। पहली बार एक्शन कर रहा था तो हर बार बस यही सोचता था कि कहीं भी कोई गड़बड़ न हो। अच्छा लग रहा है ये देखकर कि अब मेरा एक्शन ही ऑडियंस के बीच टॉकिंग पॉइंट बन गया। इस तरह का पॉजिटिव रिस्पांस देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
संजय लीला भंसाली मेरे ड्रीम डायरेक्टर हैं
मैंने अब तक हर स्टाइल को परदे पर एक्स्प्लोर किया है चाहे वो लव स्टोरी हो, एक्शन या फैमिली एंटरटेनर हो। आगे चलकर कोई पर्टिकुलर स्टाइल से जुड़ने की ख्वाहिश से ज्यादा अलग-अलग फिल्ममेकर के साथ काम करने की ख्वाहिश रखता हूं। संजय लीला भंसाली मेरे ड्रीम डायरेक्टर हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं। वो बिल्कुल ही अलग तरीके से काम करते हैं और मुझे यकीन है कि अगर हम दोनों कोलैबोरेट करते हैं तो स्क्रीन पर कुछ अनोखा और एक्साइटिंग देखने को जरूर मिलेगा।
विराट कोहली की भूमिका स्क्रीन पर निभाना चाहूंगा
अगर मुझे कोई बायोग्राफी से जुड़ने का मौका मिलता है तो मैं हमारे इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की भूमिका स्क्रीन पर निभाना चाहूंगा। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ मुझे वाकई में इंटरेस्टिंग लगती है। मैं जरूर उनकी बायोग्राफी का हिस्सा बनना पसंद करूगा।
गूगल पर सबसे ज्यादा खुद को सर्च करता हूं
मैं गूगल पर सबसे ज्यादा खुद को यानी की कार्तिक आर्यन को सर्च करता हू। अपने बारे में पढ़ना अच्छा लगता है, कई दिलचस्प बातें पढ़ने को मिलती हैं। हाल ही में जब मैंने अपना नाम सर्च किया तो नीचे जो मेरे बारे में सवाल आते हैं, वो मुझे बहुत फनी लगे। कोई मेरे हाइट के बारे में पूछ रहा है, कोई मेरे सुबह की डाइट के बारे में जानना चाहता है तो कोई मेरी कितनी गर्लफ्रेंड हैं, उस बारे में पूछ रहा था। ये सब सवाल और नीचे दिए गए अजीबों-गरीब जवाब मुझे वाकई में काफी दिलचस्प लगते हैं।
रिलेशनशिप की खबरों पर अब ध्यान देना बंद कर दिया है
मैं अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर ये बात क्लियर करना चाहता हूं कि मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं। मेरे रिलेशनशिप के बारे में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग बातें लिखी जाती हैं, हालांकि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। मुझे अब इन अफवाहों पर रिएक्ट करना अच्छा नहीं लगता, मैं एक्सप्लेनेशन दे देकर थक चुका हूं। अब तो ऐसी स्थिति हो गई है कि यदि किसी के साथ बस कहीं बैठ जाऊं तो भी उससे मेरा नाम जुड़ जाता है। लोग बातें बनाना शुरू कर देते हैं, डेटिंग अफवाह फैलाना शुरू कर देते हैं। लेकिन अब मैंने इस टॉपिक पर ध्यान देना बंद कर दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.