कार्तिक ने एक फिल्म के लिए थे 20 करोड़ रुपए:बोले- वो मेरे मेहनत के पैसे थे, मैं अपने प्रोड्यूसर्स के 20 दिन में पैसे डबल कर देता हूं

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाइएस्स पेड एक्टर्स में से एक हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कार्तिक ने कोविड के दौरान राम माधवानी की थ्रिलर फिल्म 'धमाका' की 10 दिन तक शूटिंग करने के 20 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। हालांकि, उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की और बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें इतनी मोटी रकम क्यों दी थी।

मैं अपने प्रोड्यूसर्स के 20 दिन में पैसे डबल कर देता हूं

कार्तिक ने इंडिया टीवी में बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने इस फिल्म की शूटिंग कोरोना के समय की थी। पर क्या मैं ऐसे अपनी फीस डिसकस कर सकता हूं? पर हां वो फिल्म (धमाका) ऐसे बनी, जिसमें 10 दिन का ही शूट था। वो मेरे मेहनत के पैसे थे और मैं अपने प्रोड्यूसर्स के 10 दिनों में क्या, 20 दिन में पैसे डबल कर देता हूं, तो ये तो बनता है।'

कार्तिक ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री का शहजादा बताया

कार्तिक ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा से ही खुद को नंबर 1 के रूप में देखा है, धीरे-धीरे लोगों को भी ये पता चल रहा है और वो भी मुझे ऐसे ही देख रहे हैं। लेकिन ऑडियंस का प्यार मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। मैं उनके प्यार के लिए बेताब हूं और केवल उसी के लिए मैं हिट फिल्में देना चाहता हूं... फिल्म इंडस्ट्री में केवल एक शहजादा है।'

दोस्ताना 2 विवाद पर कार्तिक का रिएक्शन

कार्तिक से आगे बातचीत के दौरान पूछा गया कि करण जौहर ने उन्हें दोस्ताना 2 से क्यों निकाल दिया। इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, 'ऐसा कभी-कभी हो जाता है, मैंने आज तक इस बारे में बात नहीं की है। मैं इस बात पर विश्वास करता हूं जो मां ने सिखाया है। हमारे संस्कार रहे हैं। वो ये है कि जब बड़ों के साथ टक्कर होती है, तब बच्चे चुप हो जाते हैं और कुछ नहीं बोलते हैं।

शहजादा में कृति के साथ नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो वो 'लुका-छुपी' के बाद दूसरी बार फिल्म 'शहजादा' में कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर भी अपना एक नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। कार्तिक को आखिरी बार फ्रेडी में अलाया एफ के साथ देखा गया था। इसके अलावा कार्तिक आशिकी 3 में भी दिखाई देंगे।