जब सेलेब्स के हाथों से निकलीं फिल्में:कार्तिक आर्यन हुए 'दोस्ताना 2' से बाहर, ये सेलेब्स भी अनबन और अनप्रोफेशनल रवैये के चलते हो चुके हैं हिट फिल्मों से बाहर

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्यार का पंचनामा एक्टर कार्तिक आर्यन को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया है। कार्तिक को फिल्म से हटाने का कारण उनका अनप्रोफेशनल रवैया है। सूत्रों की मानें तो कार्तिक स्क्रिप्ट से नाखुश हैं जिसके चलते वो डायरेक्टर कोलिन से लगातार बातें कर रहे हैं, साथ ही एक्टर सही डेट भी नहीं दे रहे हैं जिससे फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है। आखिरकार मेकर्स ने कार्तिक को बाहर कर दूसरे एक्टर के साथ फिल्म शूट करने का मन बनाया है। कार्तिक आर्यन से पहले भी कई एक्टर अनबन और अनप्रोफेशनल व्यवहार के चलते कई बड़ी फिल्मों से बाहर किए जा चुके हैं। आइए जानते हैं वो सेलेब्स कौन से हैं-

अभिषेक बच्चन- कभी खुशी कभी गम

मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कभी खुशी गम में ऋतिक रोशन ने रोहन का किरदार निभाया है हालांकि अमिताभ और जया चाहते थे कि अभिषेक इस रोल को प्ले करें। कहो ना प्यार है की पॉपुलैरिटी के बाद करण जौहर ने ऋतिक को पहले ही फाइनल कर लिया था जिसके चलते अभिषेक फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। फिल्म में अभिषेक का एक सीन भी था हालांकि बाद में इसे भी डिलीट कर दिया गया।

ट्विंकल खन्ना- कुछ कुछ होता है

पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में ट्विंकल खन्ना ने बताया कि करण जौहर ने टीना का किरदार उन्हीं को नजर में रखकर लिखा था। लेकिन जब स्क्रिप्ट तैयार हुई तो नरेशन के बाद ट्विंकल को ये रोल पसंद नहीं आया और उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। बाद में फिल्म रानी मुखर्जी के पास गई थी। इस फिल्म में पहली बार रानी की असल आवाज इस्तेमाल की गई थी।

कंगना रनोट- द डर्टी पिक्चर

विद्या बालन से पहले द डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का रोल निभाने का ऑफर कंगना रनोट को मिला था लेकिन टाइप-कास्ट होने के डर से एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया था। बाद में विद्या बालन ने फिल्म में अपना जादू चलाया था। कंगना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ये रोल विद्या को मिला क्योंकि उन्होंने फिल्म में वाकई चार चांद लगा दिए थे।

करीना कपूर- कहो ना प्यार है

रिफ्यूजी से पहले करीना कपूर खान साल 2000 की फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी हालांकि ऋतिक के किरदार से ओवर शैडो होने के डर से एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। करीना का एक सीन अब भी फिल्म में मौजूद है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर का पहला शॉट इसी फिल्म में दिया था। करीना के रिजेक्ट करने के बाद फिल्म अमीषा पटेल को मिली थी।

करीना कपूर- ब्लैक

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैक में करीना कपूर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली थीं। करीना, संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं, मगर जैसे ही अमिताभ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया। बाद में भंसाली को करीना की जगह रानी मुखर्जी को साइन करना पड़ा। बता दें कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने के बाद से ही बच्चन और कपूर फैमिली के बीच अनबन थी। इस अनबन के चलते करीना कपूर के हाथ से ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्लैक निकल गई।

रणवीर सिंह- बार बार देखो

सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले बार बार देखो फिल्म रणवीर सिंह को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने कटरीना कैफ के चलते ये फिल्म करने से इनकार कर दिया। बता दें कि रणबीर कपूर के कारण कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण की बात बंद थी, ऐसे में रणवीर सिंह ने अपनी लेडी लव के खातिर फिल्म छोड़ दी। बाद में मेकर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन किया था।

ऐश्वर्या राय- बादशाहो

ऐश्वर्या राय ने साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म बादशाहो साइन की थी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि दिलजीत दोसांझ की जगह फिल्म में इमरान हाश्मी को साइन किया गया है, तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी। बताते चलें कि कॉफी विद करण चैट शो के रेपिट फायर राउंड में इमरान ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह दिया था जिससे वो काफी नाराज हुई थी। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इमरान के इस कमेंट को अपनी जिंदगी का सबसे घटिया कमेंट बताया था। ऐश्वर्या के बाद फिल्म में ईशा गुप्ता को कास्ट किया गया था।

रणबीर कपूर

एक फिल्म के लिए रणबीर कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को साथ कास्ट किया जा रहा था, हालांकि रणबीर को सोनाक्षी के साथ काम करने से एतराज था। एक्टर ने प्रोड्यूसर से कहा था कि सोनाक्षी उनके मुकाबले काफी बड़ी लगती हैं जो फिल्म के लिए ठीक नहीं है। लेकिन जब प्रोड्यूसर ने सोनाक्षी के साथ ही फिल्म बनाना चाहा, तो रणबीर ने ये फिल्म छोड़ दी।

खबरें और भी हैं...