कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कटरीना इन दिनों वायरल ट्रेन्डिंग सॉन्ग 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर बेहतरीन पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। लुक की बात करें तो, कटरीना ने ग्रे कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने ईयररिंग भी डाले हुए है, और बालों को खुला रखा है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कटरीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल ये पुकारे आजा'। अब सोशल मीडिया पर कैटरीना के इस वीडियो पर फैन्स अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा, विक्की भाई आपको देख रहे हैं। तो वहीं दूसरे ने लिखा, विक्की भाई, भाभी जी बुला रही हैं।
कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्में
हाल ही कैटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। कटरीना सुपरस्टार सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ 'टाइगर 3' से अगले साल धमाल मचाएंगी। इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के संग भी कैटरीना स्क्रीन शेयर करती दिख सकती हैं। इसके अलावा मशहूर फिल्म एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.