• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • KGF Star Yash Will Replace Hrithik Roshan: Now Be Seen In The Role Of Ravana In Nitesh Tiwari's Ramayana, Ranbir Kapoor Can Become Ram

KGF स्टार यश ने किया ऋतिक को रिप्लेस:नितेश तिवारी की रामायण में अब रावण के रोल में नजर आएंगे यश, राम बन सकते हैं रणबीर कपूर

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर नितेश तिवारी बीते कुछ दिनों से रामायण पर माइथोलॉजिकल फिल्म बनाने की तैयारी हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, जिसमें रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ऋतिक रोशन नहीं बल्कि KGF स्टार यश रावण का नेगेटिव रोल प्ले करेंगे।

नेगेटिव रोल नहीं प्ले करना चाहते ऋतिक रोशन

हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन ने रामायण पर बन रही फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। ऋतिक अब नेगेटिव रोल प्ले नहीं करना चाहते हैं। इससे पहले रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा में भी ऋतिक ने नेगेटिव रोल प्ले किया था और वो एक और नेगेटिव रोल प्ले नहीं करना चाहते हैं।

यश के पास पहुंची स्क्रिप्ट

ऋतिक रोशन द्वारा ऑफर रिजेक्ट करने के बाद नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने अब KGF स्टार यश को ये रोल ऑफर करने का फैसला किया। मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी यश को सौंप दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार यश ने स्क्रिप्ट रीडिंग शुरू कर दी है। उनके पास पहले ही 4-5 फिल्मों की स्क्रिप्ट है, ऐसे में रामायण के रावण अब यश बन सकते हैं।

राम का रोल प्ले कर सकते हैं रणबीर कपूर

ऋतिक रोशन के साथ ही रणबीर कपूर को भी फिल्म का ऑफर दिया गया है। रणबीर को भगवान श्री राम के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। फिलहाल उनकी तरफ से कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है।

2019 से चल रही है फिल्म की तैयारी

नितेश तिवारी और मधु ने साल 2019 में रामायण पर बनने जा रही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। फिल्म की कास्टिंग फाइनल होने के बाद मई-जून के बीच इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म बवाल की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वरुण धवन- जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं।

खबरें और भी हैं...