बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि कपल ने बांद्रा के कार्टर रोड स्थित एक बिल्डिंग में एक 4BHK अपार्टमेंट रेंट पर लिया है।
रिपोर्ट्स की माने तो कपल ने अब पूरा का पूरा एक फ्लोर ही खरीद लिया है। इसके साथ ही वह अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पड़ोसी बनेंगे। हालांकि कुछ समय पहले दोनों की शादी की खबरें भी आईं थीं। जिसके बाद उनके करीबी ने इससे इनकार कर दिया था।
सास माना करेंगी इंटीरियर डेकोरेशन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अथिया और राहुल ने मुंबई के पाली हिल में संधु पैलेस नाम की बिल्डिंग में पूरा फ्लोर खरीद लिया है। हालांकि इस बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है। उनके इस घर के इंटीरियर का काम राहुल की होने वाली सास माना शेट्टी करेंगी। माना ने इंटीरियर डेकोरेशन में मास्टर डिग्री ली हुई है। इन्हीं सब के चलते कपल फिलहाल अपने रेंट वाले घर पर रहेगा। कपल की नया घर आलिया-रणबीर के घर से दो बिल्डिंग दूर है।
सी-फेसिंग है अपार्टमेंट
अथिया और केएल राहुल ने मुंबई के बांद्रा के कार्टर रोड पर जो अपार्टमेंट रेंट पर लिया है। वह सी-फेसिंग 4BHK अपार्टमेंट है। यह बिल्डिंग के 8वें फ्लोर पर है और इसका किराया 10 लाख रुपए है।
आईवियर ब्रांड ऐड में नजर आए साथ
अथिया और राहुल हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर ओपन रहे हैं। कपल की सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद प्यार में हैं। हाल ही में दोनों एक आईवियर ब्रांड ऐड में साथ नजर आए हैं, जिससे शादी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। हालांकि, अभी तक कपल और उनकी फैमिली की ओर से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
राहुल-अथिया के पास इस साल शादी करने का नहीं है समय
कपल से जुड़े सूत्र ने कहा, "यह सच नहीं है! इस साल कोई शादी नहीं हो रही है। अथिया के पास इस साल अलग-अलग समय पर शुरू होने वाले दो प्रोजेक्ट हैं। एक वेब डोमेन के लिए है और दूसरा एक थियेट्रिकल फिल्म है। वहीं केएल राहुल का वर्ड कप आ रहा है और उससे पहले अलग-अलग टूर्नामेंट के साथ उनका प्रोग्राम फिक्स है। उनके पास इस साल शादी करने का समय कहां है?"
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.