फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने एक वीडियो में रणवीर सिंह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। केआरके ने कहा है कि रणवीर के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने यशराज फिल्म्स को 20 करोड़ रुपए दिए थे, तब जाकर रणवीर को लॉन्च किया गया था। गौरतलब है कि रणवीर ने अनुष्का शर्मा के साथ बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया था।
यशराज ने लिए थे 20 करोड़
केआरके बंटी और बबली 2 के रिव्यू के दौरान यह बात कही- "हर डेब्यूटेंट जिसे आदित्य चोपड़ा ने लॉन्च किया, उसका एक सुपर फ्लॉप कॅरियर रहा है। बहुत सारे लोग ये कहते हैं कि आदि ने तो रणवीर सिंह को भी लॉन्च किया था। वो तो बहुत बड़ा स्टार है। जी नहीं, दरअसल रणवीर आदि के जरिए लॉन्च हुआ था, रणवीर के बाप ने 20 करोड़ दिए थे, तब YRF ने उसको लॉन्च किया था।"
पहले भी आतंकी कह चुके हैं
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कमाल आर खान ने रणवीर सिंह पर कोई कमेंट किया है। इसके पहले भी उन्हें ISIS आतंकी बोल चुके हैं। 2017 में एक ट्वीट के जरिए कमाल ने लिखा था- कौन है ये आदमी, ये आईएसआईएस का आतंकी लग रहा है। बात अगर रणवीर के वर्क फ्रंट की करें तो मंगलवार को उनकी फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज होने वाला है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.