लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन करिश्मा कपूर राणा गिल के गोल्ड और मैटेलिक ऑउटफिट में रैंप वॉक करती नजर आईं। करिश्मा ने बारीक 3डी एम्ब्रायडरी वाली साइड स्लिट मैक्सी ड्रेस पहनकर रैंप वॉक की।
राणा गिल के कैसा दी फ्लोरी कलेक्शन में क्लासिक और मॉडर्न टेक्सचर वाले मैचिंग सेट, बॉलगाउन स्कर्ट और सेक्विन गाउन भी डिस्प्ले पर थे। करिश्मा के अलावा तमन्ना भाटिया ने भी डिजाईनर निर्मोहा के मैट्रिक्स कलेक्शन के लिए रैंप वॉक की।
करिश्मा कपूर की अपकमिंग फिल्में
हाल ही में करिश्मा कपूर ने मैडॉक फिल्म्स के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘मर्डर मुबारक’ की शूटिंग शुरू कर दी है। आखिरी बार 2020 में करिश्मा ‘मेंटलहुड’ वेब सीरीज में संजय सूरी और संध्या मृदुल नजर आईं थीं। जल्द ही करिश्मा वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में भी दिखेंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.