48 साल की करिश्मा ने सालों बाद किया रैंप वॉक:लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन क्लासी लुक में आईं नजर

11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन करिश्मा कपूर राणा गिल के गोल्ड और मैटेलिक ऑउटफिट में रैंप वॉक करती नजर आईं। करिश्मा ने बारीक 3डी एम्ब्रायडरी वाली साइड स्लिट मैक्सी ड्रेस पहनकर रैंप वॉक की।

बैकलेस स्लिट ड्रेस में नजर आईं करिश्मा।
बैकलेस स्लिट ड्रेस में नजर आईं करिश्मा।
अपनी गॉर्जियस ड्रेस को करिश्मा ने राणा गिल के कैसा दी फ्लोरी कलेक्शन के ब्लेजर के साथ पेयर किया।
अपनी गॉर्जियस ड्रेस को करिश्मा ने राणा गिल के कैसा दी फ्लोरी कलेक्शन के ब्लेजर के साथ पेयर किया।
तमन्ना भाटिया ने प्लंज नेक लाइन वाली ब्लैक ब्लिंग ड्रेस पहनी।
तमन्ना भाटिया ने प्लंज नेक लाइन वाली ब्लैक ब्लिंग ड्रेस पहनी।

राणा गिल के कैसा दी फ्लोरी कलेक्शन में क्लासिक और मॉडर्न टेक्सचर वाले मैचिंग सेट, बॉलगाउन स्कर्ट और सेक्विन गाउन भी डिस्प्ले पर थे। करिश्मा के अलावा तमन्ना भाटिया ने भी डिजाईनर निर्मोहा के मैट्रिक्स कलेक्शन के लिए रैंप वॉक की।

करिश्मा कपूर की अपकमिंग फिल्में
हाल ही में करिश्मा कपूर ने मैडॉक फिल्म्स के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘मर्डर मुबारक’ की शूटिंग शुरू कर दी है। आखिरी बार 2020 में करिश्मा ‘मेंटलहुड’ वेब सीरीज में संजय सूरी और संध्या मृदुल नजर आईं थीं। जल्द ही करिश्मा वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में भी दिखेंगी।

खबरें और भी हैं...