गमगीन हुआ बॉलीवुड:लता मंगेशकर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन, ए आर रहमान, अक्षय, अनिल, अजय समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया की शिकायत थी। जिसके बाद उन्हें 8 जनवरी की देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांसें लीं। 'भारत रत्न' लता जी के निधन पर पूरा देश दुखी है। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अजय देवगन मधुर भंडारकर, ए आर रहमान, तरण आदर्श, स्वानंद किरकिरे समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि दी है।

उनकी आवाज अब जन्नत में गूंजेगी: अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "वो हमें छोड़कर चली गईं...दशकों की वो आवाज हमें छोड़ गईं...उनकी आवाज अब जन्नत में गूंजेगी...शांत‍ि और सुकून की प्रार्थना।" दोनों हाथ जोड़े अमिताभ की इस एक लाइन में लता जी के जाने का दुख साफ दिख रहा है।

अक्षय कुमार ने लिखा, "मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे... और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है। लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना। ओम शांति।"

ए आर रहमान ने लता मंगेशकर के साथ फोटो शेयर कर लिखा,"प्यार, सम्मान और प्रार्थना।"

अनिल कपूर ने लिखा, " मेरा दिल टूट गया है। लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और उनके प्यार के लिए धन्य हूं... लताजी हमारे दिलों में एक ऐसी जगह रखती हैं, जो कभी किसी और के द्वारा नहीं ली जाएगी। इस तरह उन्होंने अपने संगीत से हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। वह शांति से आराम करें और अपनी चमक से आकाश को रोशन करें।"

अजय देवगन ने लिखा, "हमेशा के लिए एक आइकन। मैं हमेशा उनके गीतों की विरासत को याद रखूंगा। हम कितने भाग्यशाली थे कि लताजी के गीत सुनकर बड़े हुए। ओम शांति। मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।"

मधुर भंडारकर ने लता मंगेशकर के साथ की फोटो शेयर कर लिखा, "दीदी के निधन से गहरा दुख हुआ। वह सालों से मेरे लिए एक मां की तरह रही हैं। हर दूसरे हफ्ते में उन्हें फोन करता था और बातचीत करता था। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनकी उपस्थिति मेरे जीवन में बहुत याद आएगी। लव यू दीदी। ओम शांति। #वॉयस ऑफ इंडिया।"

अनुराधा पौडवाल ने कहा- न भूतो, न भविष्यति पार्श्व
गायिका अनुराधा पौडवाल ने लता जी के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "बहुत दुखी हूं। लताजी को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके बारे में सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है- न भूतो न भविष्यति। मैं बचपन में उनकी रिकॉर्डिंग देखने गई थी, वहीं उनसे पहली मुलाकात हुई थी। वे बहुत महान और संयमित थीं। परिवार पर जिस तरह उनका वर्चस्व था, वैसा ही फिल्म इंडस्ट्री पर रहा।"

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल ने दी श्रद्धांजलि
लता मंगेश्कर के निधन पर भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया और दिल्ली में फिल्म 'सन ऑफ बिहार' के सेट पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। साथ ही सेट पर मौजूद लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा। इस दौरान खेसारीलाल यादव ने उन्हें याद करते हुए कहा, "भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया। आप के गाने हमारे लिए प्रेरणा थीं और हमेशा रहेगी। आपके हर एक गाने को सुनकर बड़ा हुआ और आज आप चली गईं, लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों में और संगीत की दुनिया मे अमर रहेंगी।"

खेसारीलाल यादव ने आगे कहा, "ताई आप जैसा कोई नहीं और न कोई होगा। उन्होंने कहा कि लता जी का जीवन सम्पूर्ण इतिहास है। हम धन्य हैं कि हम उस देश मे पैदा हुए, जहां कण-कण में लता जी की आवाज गूंजती है। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों कालजयी गानों को अपनी आवाज देकर लता जी आज मां सरस्वती के साथ अनंत यात्रा पर चली गईं। आज का दिन मेरे लिए बेहद दुखद है। मैं उन्हें दिल से नमन करता हूं।"

गीतकार स्वानंद किरकिरे ने जतााया शोक

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी श्रद्धांजली

लता जी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

खबरें और भी हैं...