• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Life Gives You A Banana... Satish Kaushik Gave His Voice To The Song, Message Of Courage In Difficult Times, Video Goes Viral Again

सतीश कौशिक का पॉजिटिविटी से भरा VIDEO:लाइफ गिव्स यू अ बनाना... सॉन्ग को दी अपनी आवाज, मुश्किल समय में हौसला रखने का मैसेज

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

9 मार्च को 66 साल की उम्र में एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। कल रात वर्सोवा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस बीच कोविड काल में पॉपुलर हुआ सतीश कौशिक और रश्मि विराग का कंपोज किया ‘व्हेन लाइफ गिव्स यू अ बनाना’ गाना एक बार फिर वायरल हो रहा है। मई 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान कौशिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे शेयर किया था। इस गाने को कौशिक ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था- इस मुश्किल समय में ईश्वर सबको सुरक्षित रखे।

मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी की ये गाना वायरल हो जाएगा: सतीश कौशिक
मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी की ये गाना वायरल हो जाएगा: सतीश कौशिक

सतीश कौशिक की आवाज में खूब पसंद किया सॉन्ग ‘बनाना’

व्हेन लाइफ गिव्स यू अ बनाना

तुम इसको छील कर खा जाना..

ऑलवेज रिमेंबर व्हाट द ओल्ड मैन सेड

तू ही है मेरा भाई अंटिल यू आर डेड!

शेर, चीते, भालू पैसा न कमाते

फिर भी यारों देखो हंस के दिन बिताते..

जब जेब में बचे ना चार आना

मेरा गाना तुम रिपीट मोड में गाना..

ऑलवेज रिमेंबर व्हाट द ओल्ड मैन सेड

तू ही है मेरा भाई अंटिल यू आर डेड!

जिंदगी है प्रॉब्लम भरी कहानी

हर किसी को याद आती उसकी नानी..

मिले जो गम तुम्हें भी तो यार मुस्कुराना...

पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए छोटी कोशिशें ही काफी

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने कहा था - मैं और रश्मि विराग पिछले पांच-छह महीनों से ऐसे पॉजिटिव सॉन्ग बनाने की सोच रहे थे। ये गाना मैंने पहले ही रिकॉर्ड कर लिया था। मैं इसे शूट करने की तैयारी कर ही रहा था कि लॉकडाउन लग गया।

फिर हमने सोचा कि क्यों न इस गाने को अभी रिलीज कर दिया जाए? ये लोगों को बेहतर महसूस कराने के लिए परफेक्ट सॉन्ग है। ऐसे मुश्किल समय में छोटी-छोटी कोशिशों से पॉजिटिविटी बनी रहती है।

लॉकडाउन के दौरान सात साल की बेटी ने शूट किया सॉन्ग

कौशिक ने शेयर किया कि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी की ये गाना वायरल हो जाएगा। जब हमने इसे लॉकडाउन में रिलीज करने के बारे में सोचा तो मेरी बेटी ने घर पर शूट करने में मेरी मदद की। मेरी सात साल की बेटी वंशिका स्मार्टफोन हैंडल करने में मुझसे कहीं बेहतर है।

हमने कैमरे का फोकस सिर्फ मेरे चेहरे पर ही रखा क्योंकि इस गाने में किसी और विजुअल की जरूरत नहीं थी। रश्मि का मानना था कि कैमरे का फोकस मेरे फेस पर ही होना चाहिए क्योंकि लोग मेरा चेहरा देखकर हंसते हैं। शायद इसकी वजह है फिल्मों में मेरे किरदार ही हैं।

नवंबर 2021 में सतीश कौशिक और रश्मि विराग ने ‘चटर पटर’ गाना भी रिलीज किया गया था।
नवंबर 2021 में सतीश कौशिक और रश्मि विराग ने ‘चटर पटर’ गाना भी रिलीज किया गया था।

सिंगर अवतार में लोगों ने पसंद किया

कौशिक बोले थे - शुरुआत में मैं ये गाना गाने को तैयार ही नहीं था। मैंने कहा कि अब तुम मुझसे गाना भी गवाओगे..पर फिर रश्मि ने मुझे ये कहकर मना लिया की ये तो मजेदार और फुल ऑफ लाइफ गाना है। जिन लोगों ने मेरे गाने को पसंद किया उन्होंने मेरे सिंगर अवतार में मुझे भी पसंद किया। इसका मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।