अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वायरल हो रहे उनके शव के फोटोज को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने चेतावनी जारी की है। साइबर सेल ने लोगों से शव के फोटोज शेयर नहीं करने के लिए कहा है, साथ ही बताया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने ये बात रविवार रात तीन ट्वीट करते हुए कही।
रविवार रात किए अपने पहले ट्वीट में पुलिस ने लिखा, 'महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर एक परेशान करने वाला ट्रेंड नोटिस किया है, जिसमें मृतक अभिनेता श्री सुशांत सिंह राजपूत के फोटोज को शेयर किया जा रहा है, जो कि विचलित करने वाला और बेहद खराब है।'
अगले ट्वीट में विभाग ने लिखा, 'हम जोर देकर ये कहना चाहते हैं कि ऐसी तस्वीरों को शेयर करना पूरी तरह से कानूनी दिशानिर्देशों और अदालत के निर्देशों के खिलाफ है। साथ ही कानूनी कार्रवाई को बुलावा देने के लिए उत्तरदायी होगा।'
आखिरी ट्वीट में विभाग ने लिखा, 'महाराष्ट्र साइबर विभाग सभी इंटरनेट यूजर्स को समझाते हुए निर्देश दे रहा है कि उक्त फोटोज को प्रसारित नहीं करें। साथ ही जो फोटोज पहले से शेयर किए जा चुके हैं, उन्हें भी तुरंत डिलीट किया जाना चाहिए।'
रविवार सुबह की थी आत्महत्या
34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। हालांकि पुलिस को सुशांत के कमरे से एक फाइल मिली, जिससे पता चलता है कि वह छह महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि
सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में दम घुटने से उनकी मौत को असली वजह बताया गया है। गले पर फंदे के निशान को छोड़कर उनके शरीर पर किसी तरह के घाव और चोट के निशान नहीं है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर सुशांत ने सुसाइड किया तो इसके पीछे की वजह क्या थी?
सुशांत के बहनोई ने उठाये मौत पर सवाल
सुशांत सिंह राजपूत के जीजा सीनियर आईपीएस अफसर ओपी सिंह ने आरोप लगाया है कि इस मौत में कुछ गड़बड़ी का संदेह है। वे घटना की जांच की मांग कर रहे हैं। इससे पहले कल ही सुशांत सिंह के मामा ने पटना में कहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की है। यह मर्डर है और पुलिस को इसकी जांच करना चाहिए। ओपी सिंह हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं और वहां मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.