मेकर्स ने शुरू की हाउसफुल 5 की तैयारियां:अक्षय और रितेश फिल्म के अलावा ये स्टार्स होंगे फिल्म का हिस्सा, स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला

8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड की सफल फ्रेंचाइजी में एक हाउसफुल अपने अगले पार्ट को लेकर सुर्खियों में है। लंबे समय से फैंस हाउसफुल 5 का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हाउसफुल फैंस के लिए गुड न्यूज है, खबर है कि मेकर्स हाउसफुल 5 को बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हाउसफुल फ्रेंचाइजी कोई बड़ी एनाउंसमेंट कर सकती हैं।

फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
पिंकविला की रिपोर्ट्स के अनुसार हाउसफुल 5 पर काम शुरू कर दिया गया है। साजिद नाडियावाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी अक्षय कुमार की जबरदस्त कॉमेडी के लिए जानी जाती है, ऐसे में अक्षय के फैंस इस फिल्म अगले पार्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 के लिए तैयारी शुरु कर दी है। फिल्म का शीर्षक हाउसफुल ही होने वाला है, मेकर्स अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और बॉबी देओल इस पार्ट का हिस्सा होंगे। फिल्म के अगले साल आखिर तक थिएटर्स में रिलीज किया जा सकता है।

हाउसफुल 5 लेकर एक्साइटेड हैं अक्षय के फैंस
साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 की एनाउंसमेंट 26 नवंबर, 2019 में ही हाउसफुल 4 के रिलीज के बाद ही कर दी गई थी। लंबे समय तक फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई थी, लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही हैं कि मेकर्स जल्द ही फिल्म का काम शुरू करने वाले हैं। साल 2010 में अक्षय और साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी। तब फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट कर रहे थे। इसके बाद 2012 और 2016 में साजिद खान के डायरेक्शन में ही हाउसफुल 2 और 3 आई, जिसे ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया। साल 2019 में हाउसफुल 4 आई, जिसने क्रिटिसिजम के बावजूद बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में अब फैंस बेसब्री से हाउसफुल 5 का इंतजार कर रहे हैं।