मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुए सिद्धार्थ-कियारा:गेट-टुगेदर पार्टी के लिए कैजुअल लुक में नजर आए, फैंस बोले- आपको देखकर अच्छा लगा

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किए गए। रविवार शाम को सिद्धार्थ और कियारा एक गेट-टुगेदर पार्टी के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे।

फैंस बोले- लव यू #सिडकियारा
मनीष मल्होत्रा के घर के सामने सिद्धार्थ-कियारा ने पैपराजी को पोज दिए। ये देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस #वीलवसिडकियारा ट्रेंड कर रहे हैं।

शादी के बाद दोनों को साथ देखकर सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा- इतने लंबे बाद सिद्धार्थ को कियारा के लिए कार ड्राइव करते देखा।
शादी के बाद दोनों को साथ देखकर सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा- इतने लंबे बाद सिद्धार्थ को कियारा के लिए कार ड्राइव करते देखा।
वहीं एक यूजर ने सिड और कियारा के वेडिंग रिंग पहनने की भी तारीफ की।
वहीं एक यूजर ने सिड और कियारा के वेडिंग रिंग पहनने की भी तारीफ की।
वहीं एक यूजर ने लिखा- स्टनिंग, सिंपल और स्टाइलिश! लव यू #सिडकियारा और #मिस्टरएंडमिसेज मल्होत्रा!
वहीं एक यूजर ने लिखा- स्टनिंग, सिंपल और स्टाइलिश! लव यू #सिडकियारा और #मिस्टरएंडमिसेज मल्होत्रा!

कैजुअल लुक में नजर आए सिड-कियारा
इस दौरान कियारा ब्लू कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आई जबकि सिद्धार्थ में वाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे।

एक्सेसरीज के तौर पर कियारा ने सी-ग्रीन कलर का स्लिंग बैग लिया है और हाथ में चंकी ब्रेसलेट पहना है। कियारा ने ग्रीन फ्लैट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। वहीं सिद्धार्थ ने ब्लैक ट्राउजर्स के साथ रेड और वाइट कलर के शूज पहने।

कपल के बाद एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची।

सिड-कियारा की अपकमिंग फिल्में
जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आएंगे। इसके अलावा सिद्धार्थ रोहित शेट्टी के साथ ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ अपना OTT डेब्यू भी करेंगे। वहीं कियारा राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी। इसके अलावा कियारा ‘सत्य प्रेम की कथा’ में भी दिखेंगी।

खबरें और भी हैं...