लंदन की सड़कों पर अलाया के साथ थिरकीं मानुषी:कल हो न हो के हिट गाने 'इट्स द टाइम टू डिस्को' पर किया जबरदस्त डांस

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और कार्तिक आर्यन स्टारर फ्रेडी एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला लंदन की सड़कों पर मस्त डांस करती दिखीं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेस अपने सभी क्रू मेंबर्स के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो न हो’ के हिट गाने ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ पर जमकर डांस किया। बता दें, इन दिनों अलाया और मानुषी यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रही हैं। ये वीडियो उसी दौरान का है, जहां वह बिजी शेड्यूल के बीच थोड़ा वक्त निकालकर एन्जॉय करती हुई दिखाई दीं।

मानुषी ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को मानुषी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘शूट के बीच में कुछ शूट’। लुक की बात करें तो वीडियो में मानुषी अल ब्लैक लुक में नजर आईं, तो वहीं अलाया ब्लैक टॉप और मैचिंग ट्रैक पैंट में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।

2023 के आखिर में रिलीज होगी फिल्म
बता दें, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल निभाएंगे। अक्षय और टाइगर की यह फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी। वहीं, अली अब्बास जफर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। मानुषी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज सम्राट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं अलाया एफ ने हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी' में मुख्य भूमिका निभाई थीं।