फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं। इसी बीच उनके निधन के बाद बॉलीवुड के जाने- माने सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे, जिससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। आज मुंबई के सांताक्रूज हिन्दू श्मशान घाट में 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, रिया चक्रवर्ती, दीया मिर्जा समेत कई सितारे शामिल हुए।
67 साल की उम्र में हुआ निधन
प्रदीप ने परिणीता, हेलिकॉप्टर ईला और मर्दानी जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन किया था। रिपोर्ट्स की माने तो प्रदीप का पोटेशियम लेवल कम हो गया था। इसके बाद वो डायलिसिस पर थे। उन्हें रात 3 बजे हॉस्पिटल लाया गया था। लेकिन आज 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उन्होनें आखिरी सांस ली।
2005 में फिल्म परिणीता से किया डेब्यू
प्रदीप सरकार ने निर्देशक के तौर पर साल 2005 में फिल्म परिणीता से डेब्यू किया। ये विद्या बालन कि पहली फिल्म थी। इसके बाद साल 2007 में लागा चुनरी में दाग, 2010 में फिल्म लफंगे परिंदे और 2014 में रानी मुर्खजी की फिल्म मर्दानी का डायरेक्शन किया। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला। फिल्मों के अलावा उन्होंने फॉरबिडेन लव और दुरंगा जैसी वेब सीरीज का भी डायरेक्शन किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.