हाल ही में मीडिया इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बताया कि 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘अनेक’ के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद उन्होंने हर क्रू मेंबर से माफी मांगी थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केवी चूसा लीड रोल में थे।
दरअसल, फिल्म ‘अनेक’ को बॉक्स ऑफिस पर न ही अच्छी ओपनिंग मिली और न ही फिल्म ने अच्छी कमाई की। ये पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म नॉर्थ-ईस्ट की सेटिंग में शूट की गई थी।
ऑडियंस मेरा मैसेज नहीं समझ पाई, ये मेरी गलती है- अनुभव सिंहा
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुभव सिंहा बोले- सिर्फ 20% ऑडियंस ही फिल्म का मैसेज समझ पाए। उन्होंने सुचरिता त्यागी को दिए इंटरव्यू में कहा कि ज्यादातर लोगों को ये फिल्म समझ नहीं आई और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, गलती मेरी है।
"ये एक-मात्र ऐसी फिल्म है जिसके बॉक्स-ऑफिस पर फेल होने के बाद मैंने क्रू के हर एक मेंबर को मैसेज किया और माफी मांगी। मैंने उनकी मेहनत बर्बाद कर दी।"
फिल्म की नार्थ-ईस्टर्न यूएसपी नहीं चली- अनुभव
अनुभव सिंहा ने ये भी बताया कि फिल्म की मेकिंग के दौरान जो फिल्म की यूएसपी थी असल में थिएटर में उसी कंसेप्ट ने काम नहीं किया। अनुभव बोले- कई लोगों ने मुझसे कहा था कि फिल्म में कास्ट किए गए नॉर्थ-ईस्टर्न एक्टर्स और फिल्म का नार्थ-ईस्ट में सेट होगा ही फिल्म की यूएसपी होगी।
लेकिन, इस फैक्टर ने सिर्फ फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते तक ही यूएसपी का काम किया।
अनुभव ने आगे कहा- जब फिल्म रिलीज हुई तो कोई इससे कनेक्ट नहीं कर पाया। न ही कोई हमारे लोगों का दुख समझ पाया और न ही कोई रोया।
बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही ‘अनेक’
फिल्म की रिलीज के बाद क्रिटिक्स ने भी फिल्म को नेगेटिव रिव्यु दिए। करीब 45 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड सिर्फ 11 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिलहाल ‘अनेक’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
डायरेक्टर अनुभव सिंहा ‘तुम बिन’, ‘आर्टिकल 15’, ‘थप्पड़’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
‘अनेक’ के बाद अनुभव सिंहा ने राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और कृतिका कामरा स्टारर फिल्म ‘भीड़’ का डायरेक्शन किया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.