पॉप सिंगर माइकल जैक्सन पर बनेगी फिल्म:मेकर्स ने की अनाउंसमेंट, माइकल के भतीजे जाफर जैक्सन निभाएंगे लीड रोल

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। माइकल पर आधारित इस फिल्म में उनके भतीजे जाफर जैक्सन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। जीके स्टूडियो ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जाफर की फोटो बायोपिक के लीड एक्टर की अनाउंसमेंट की है। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन एंटोनी फुक्वा करेंगे, वहीं फेमस प्रोड्यूसर ग्राहम किंग बायोपिक का प्रोडक्शन कर रहे हैं। जाफर काफी समय से माइकल के किरदार में पर्दे पर ढ़लने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।

जाफर इस रोल के लिए 6 महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं- जॉन ब्रैंका

माइकल जैक्सन इस्टेट के को-एक्जिक्यूटर और एंटरटेनमेंट लॉयर जॉन ब्रैंका ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए रिवील किया कि बायोपिक में माइकल के किरदार के लिए उनके भतीजे जाफर को चुना गया है। ब्रैंका ने वीडियो में कहा- ‘हम ये अनाउंसमेंट करते हुए बेहद एक्साइटेड हैं कि माइकल जैक्सन के जीवन पर आधारित फिल्म में जाफर जैक्सन लीड रोल निभाएंगे। खास बात ये है कि जाफर माइकल जैक्सन के भतीजे हैं, उनके साथ माइकल का खास कनेक्शन है।

ब्रैंका ने आगे कहा- 'जब आप जाफर को देखते हैं, तो उनकी आंखों में माइकल की झलक नजर आती है। उनकी आवाज माइकल से बेहद मेल खाती है, वो इस रोल के लिए पिछले 6 महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

कौन हैं जाफर जैक्सन?
जाफर माइकल जैक्सन के बड़े भाई जर्मेन जैक्सन के बेटे हैं, जो पेशे से एक सिंगर और प्रोड्यूसर हैं। वो लंबे समय से सिंगिंग और फिल्म प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत में माइकल की मां कैथरीन जैक्सन ने कहा- 'जाफर मेरे बेटे का रूप हैं। मेकर्स द्वारा उन्हें माइकल के किरदार में पर्दे पर देखना सच में बेहद खास है।'

जाफर ने माइकल के किरदार को खुद में पूरी तरह बसा लिया है- ग्राहम किंग
ग्राहम किंग ने जाफर के बारे में बयान देते हुए कहा- 'मैं दो साल पहले जाफर से मिला था और मैंने देखा कि उन्होंने माइकल के व्यक्तित्व को पूरी तरह से खुद में बसा लिया है। मैं उनकी स्किल्स से काफी इम्प्रेस हूं। माइकल जैक्सन एक एक ऐसे शक्तिशाली व्यक्तित्व थे कि दुनिया भर में खोजने के बाद भी, उनकी भूमिका निभाने वाला एकमात्र व्यक्ति मिला है।’

जीके फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट करते हुए जाफर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें वो माइकल जैक्सन के अवतार में पूरी तरह से डूबे दिखाई दे रहे हैं।

मुझे गर्व है कि मैं अंकल माइकल का किरदार निभाऊंगा- जाफर
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए जाफर ने लिखा- ‘मैं बेहद खुशी और गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैं अंकल माइकल की कहानी को दुनिया के सामने लाऊंगा। दुनिया के सभी फैंस को यही कहना चाहूंगा कि हम जल्द मिलेंगे।’

खबरें और भी हैं...