मीका सिंह का आशिकाना मिजाज:'इंडिया प्रो म्यूजिक लीग' के स्टेज पर किया भूमि त्रिवेदी को प्रपोज, घुटनों पर बैठकर पूछा- मुझसे शादी करोगी

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आशि‍काना मिजाज के मीका सिंह ने 'इंडियन प्रो म्‍यूजिक लीग' के मंच पर सिंगर भूमि त्र‍िवेदी को प्रपोज कर दिया है। दरअसल युवा हास्‍य कलाकार दिव्‍यांश त्र‍िवेदी ने मीका को आईडिया दिया था कि अगर वो भूमि को प्रोपोज करें तो बात बन सकती है। मीका और भूमि ने उस बात को हंसी में टाल दिया था, मगर एक दिन पहले मीका ने 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर परफॉर्म करते हुए भूमि को प्रोपोज कर दिया। उन्होंने बिल्‍कुल फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठते हुए भूमि को प्रोपोज किया।

मीका ने भूमि से कहा 'मुझसे शादी करोगी'?

मीका ने कहा, "सब लोग भूमि से जुड़े हैं। मैंने सोचा मैं भी भूमि से जुड़ जाऊं।" इस पर भूमि ने जवाबी हमला करते हुए कहा, "मगर मैं तो आप के लिए यहां दुल्‍हन ढूंढने आई हूं।" इसके तुरंत बाद जावेद अली ने मजाकिया लहजे में कहा, "मीका का काम बन सकता है, अगर पंजाब छोड़कर गुजरात आ जाएं तो।" इस बात पर असीस कौर कहती हैं, "भाभी तो पंजाब से ही आएंगी।"