• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Milind Soman Wife Ankita Konwar Angry On Racism In India With North East Residents Said If You Win Any Medal Then You Are Indian

अंकिता कोंवर का तंज:भारत में नस्लवाद है, नार्थईस्ट का रहने वाला तभी इंडियन होगा जब मेडल जीते, नहीं तो कपटी लोग उसे चाइनीज-मोमोज या कोरोना कहेंगे

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

स्पोर्ट्स वुमन, एयर एशिया की एक्स सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट और मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर चर्चा में हैं, वजह है उनका एक पोस्ट जो मीराबाई चानू और प्रिया मालिक के वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने से जुड़ा है। दरअसल अंकिता ने पूर्वोत्तर के लोगों अलग-अलग नाम से पुकारे जाने को लेकर तंज कसा है। अंकिता कोंवर ने नॉर्थईस्ट इंडियंस के साथ होने वाले रेसिज़्म पर सवाल उठाया है।

ये मेरा अपना अनुभव है-अंकिता
अंकिता लिखती हैं कि 'अगर आप नार्थ ईस्ट से हैं तो आप तभी भारतीय हो सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतकर लाते हैं। नहीं तो आपको चिंकी, चाइनीज, नेपाली या अभी हाल ही में आया नया एडिशन कोरोना के नाम से पुकारा जाता है। भारत में सिर्फ जातिवाद ही नहीं है बल्कि नस्लवाद भी है। यह मैं अपने एक्सपीरियंस से बता रही हूं।

कौन हैं अंकिता कोंवर
अंकिता का असली नाम सुंकुस्मिता कोंवर है। वे असम से हैं और दिल्ली में रहा करती थीं। 2013 में उन्होंने एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था। वे असमी के अलावा, हिंदी, अंग्रेजी , फ्रेंच के साथ-साथ बंगाली भी बोल सकती हैं। नवंबर 2015 में अंकिता ने मिलिंद के साथ पहली 10 हजारी मैराथन कंप्लीट की थी।

उम्र के फासले को लेकर चर्चा में थी शादी
अंकिता कोंवर और मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को शादी की थी और उम्र के फासले की वजह से यह जोड़ी काफी चर्चा में आई थी। मिलिंद और अंकिता में 25 साल का अंतर है। मिलिंद जहां 55 साल के हैं, वहीं अंकिता 30 साल की हैं। इससे पहले मिलिंद ने जुलाई, 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस माइलिन जम्पोनई से शादी की थी लेकिन 2009 में दोनों का तलाक हो गया।

खबरें और भी हैं...