टेस्ला कारों पर भी छाया ‘नाटू-नाटू’ का जादू:पार्किंग में खड़ी 100 से ज्यादा कारों ने गाने की बीट्स पर किया ऑटोमेटिक लाइट शो

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

‘नाटू-नाटू’ के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद इस गाने का फीवर टेस्ला कारों पर भी चढ़ गया है। हाल ही में टेस्ला लाइट शो के ट्विटर हैंडल ने टेस्ला कारों को ‘नाटू-नाटू’ की बीट्स पर लाइट शो करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो पर टेस्ला फाउंडर एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया है।
इस वीडियो पर टेस्ला फाउंडर एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया है।

न्यू जर्सी की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों ने किया लाइट शो

फिल्म ‘RRR’ के ट्विटर हैंडल ने भी टेस्ला कारों के ‘नाटू-नाटू’ गाने पर म्यूजिक के साथ कार की लाइट को सिंक करते हुए वीडियो री-शेयर किया।

इस क्लिप में अमेरिका के न्यू जर्सी में एक पार्किंग लॉट में करीब सौ से ज्यादा टेस्ला कारें गाने से साथ कार की लाइट सिंक करते देखी जा सकती हैं।

टेस्ला पर म्यूजिक के साथ लाइट सिंक कर मना सकते हैं लाइट फेस्टिवल

इस वीडियो पर एलन मस्क के रिएक्ट करने पर RRR के ट्विटर हैंडल ने लिखा- थैंक्स फॉर ऑल द लव!

वहीं टेस्ला के ट्विटर हैंडल ने लिखा- एक-साथ कई टेस्ला कारों पर लाइट शो शेड्यूल कर रौशनी का त्यौहार मनाया जा सकता है।

ऑटो-पायलट सिस्टम टेस्ला को बनाता है खास
एलन मस्क की टेस्ला लक्जरी इलेक्ट्रिक कार है। टेस्ला कारों का ऑटो-पायलट सिस्टम उन्हें इतना खास बनाता है। इस कार में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है जिसकी मदद से ये कारें ऑटोमेटिकली कार का व्हील स्टीयर कर सकती हैं, ऐक्सलरेटर और ब्रेक का इस्तेमाल भी खुद कर सकती हैं।

साथ ही कार का अपना कैरोके सिस्टम भी है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियां माइक के साथ गाने रिकॉर्ड भी कर सकती हैं।

लेडी गागा, रिहाना के गानों को पीछे छोड़ ‘नाटू-नाटू’ ने जीता ऑस्कर
अमेरिकन सॉन्ग राइटर लेडी गागा, डीएन वारेन और रिहाना जैसे सिंगर्स के गानों को पीछे छोड़कर ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता है। जैसे ही बेस्ट सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड ‘नाटू-नाटू’ के नाम हुआ, डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी सीट पर उछलते नजर आए। उन्होंने अपनी वाइफ को गले भी लगाया।

डॉल्बी थिएटर में ‘नाटू-नाटू’ गाने को प्रेजेंटर दीपिका पादुकोण ने इंट्रोड्यूस कराया। ‘नाटू-नाटू’ पर डांसर बिली मुस्तफा और जैसन ग्लोवर की परफॉरमेंस के बाद स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।

खबरें और भी हैं...