पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रनोट लॉकडाउन के बाद से ही अपने परिवार के साथ मनाली में समय बिता रही हैं। कंगना से साथ उनकी बहन रंगोली का परिवार भी है। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं एक्ट्रेस का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खूबसूरत अंदाज में पियानो बजा रही हैं।
कंगना का वीडियो उनकी टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, 'कंगना रनोट क्लासिक बन गईं- उन्होंने लव स्टोरी की थीम पर अपने मनाली वाले घर में पियानो बजाया है'। सामने आए वीडियो में कंगना डेडिकेशन के साथ पियानो बजा रही हैं। बजाई गई धुन साल 1970 में आई हॉलीवुड फिल्म 'लव स्टोरी' की है। कंगना का नया अवतार देख उन्हें सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं।
View this post on Instagram#KanganaRanaut turns to classics — plays Love Story theme on the piano at her house in Manali. ❤️🎹❤️
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Jun 8, 2020 at 11:38pm PDT
बहन के लिए बनीं इंटीरियर डिजाइनर
रंगोली चंदेल हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं जिसकी इंटीरियर डिजाइनिंग खुद कंगना रनोट ने की है। इस बात की जानकारी देते हुए रंगोली ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया है कि घर की पूरी सजावट कंगना ने लोकल मटेरियल की मदद से की है। कंगना ने शूटिंग के दौरान ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सामान मंगवाया था। इसके लिए रंगोली ने उन्हें धन्यवाद भी कहा है।
View this post on InstagramA post shared by Rangoli Chandel (@rangoli_r_chandel) on Jun 2, 2020 at 1:00am PDT
कंगना ने तैयार की कविता- 'आसमान'
मनाली में फुरसल के पल बिता रहीं कंगना ने 'आसमान' कविता तैयार की है। इसका वीडियो कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया है जिसे कंगना ने अपनी आवाज भी दी है।
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 17, 2020 at 11:12pm PDT
'अपराजित आयोध्या' फिल्म डायरेक्ट करेंगी कंगना
फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद अब कंगना रनोट 'अपराजित अयोध्या' का निर्देशन करने वाली हैं। अपराजित अयोध्या की कहानी राम मंदिर और बाबरी केस पर आधारित है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही तमिलनाडू की पूर्व सीएम जे जयाललिता की बायोपिक 'थलाइवी' फिल्म में नजर आने वाली हैं।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.