हेल्थ अपडेट:वैंटिलेटर पर हैं नदीम-श्रवण जोड़ी फेम श्रवण राठौड़, दोस्त समीर अनजान ने इमोशनल होते हुए कहा- उनकी हालत बेहद नाजुक है

2 वर्ष पहलेलेखक: राजेश गाबा
  • कॉपी लिंक

संगीतकार श्रवण राठौड़ की सेहत को लेकर उनके दोस्त समीर अनजान ने अपडेट दी है। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "श्रवण जी की हालत नाजुक बनी हुई है। वे वैंटिलेटर पर हैं। किडनी पर भी काफी इफेक्ट हुआ है। कोरोना ने सारे ऑर्गन पर इफेक्ट डाला है। रहेजा अस्पताल में डॉक्टर बोल रहे हैं कि डायलिसिस करना पड़ेगा। हम सब दुआ कर रहें हैं कि जिंदादिल इंसान हमारा भाई श्रवण जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें।"

रोजे में श्रवण की सलामती की दुआ मांगे: समीर

समीर ने आगे कहा, "आप सब भी दुआ कीजिए। क्योंकि दुआओं में बड़ी ताकत होती है। मैंने मेरे कुछ मुस्लिम भाइयों और मित्रों को भी कहा है कि आप अपने रोजे में खुदा से मेरे दोस्त की सलामती की दुआ मांगिए। पूरा देश जो श्रवण जी के संगीत और उनको प्यार करता है, दुआ मांग रहा है। डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं। ऊपर वाला भी रहम करे। इस नेकदिल इंसान को ठीक करें। हम सब यही चाहते हैं वे जल्द ठीक होकर घर आ जाएं बस।"

तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं श्रवण राठौड़

90 के दशक की पॉपुलर म्यूजिशियन जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण (67) तीन दिन से गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कुछ दिनों पहले उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। श्रवण राठौड़ के बेटे म्यूजिक कंपोजर संजीव राठौड़ ने सोमवार को हमें बताया था, "कोविड के चलते पापा कंडीशन बहुत क्रिटिकल है। वे आईसीयू में भर्ती हैं।उनके लंग्स और हॉर्ट में प्रॉब्लम है। लंग्स में पानी भरा है। डॉक्टर्स ट्रीटमेंट में जुटे हैं। हम परिवार वाले भी हॉस्पिटल में हैं। बहुत टेंशन है।"

खबरें और भी हैं...