नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी वाइफ आलिया के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मां और पत्नी के बीच चल रहे विवाद की वजह से नवाज ने अपने घर से दूरी बना ली है और वह एक होटल में रह रहे हैं। विवाद खत्म ना होने तक उन्होंने घर से दूर रहने का फैसला लिया है। इस बीच 6 फरवरी को नवाज के पूर्व वकील नदीम जफर जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी पत्नी आलिया को लेकर कई खुलासे किए हैं।
आलिया का असली नाम अंजना कुमारी, कई नाम बदल चुकीं
नवाज के वकील नदीम ने दावा किया कि आलिया का असली नाम अंजना कुमारी है। वो एक आठवीं फेल महिला हैं। नवाज से पहले उन्होंने जबलपुर के विनय भार्गव से शादी की थी, जो रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर हैं। इसके बाद मुंबई आकर उन्होंने अपना नाम अंजना पांडे रख लिया। कुछ समय बाद महिला ने अपना नाम दोबारा बदलकर अंजना आनंद रख लिया।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वकील नदीम जफर ने आगे बताया कि बाद में उन्होंने धर्म बदलकर अपना नाम जैनब रख लिया। आलिया एक ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए कई गैरकानूनी काम किए हैं।
आलिया ने कीं तीन शादियां
नदीम जफर आगे बताते हैं कि आलिया ने 2009 में राहुल नाम के एक लड़के से भी शादी की थी। दोनों मुंबई के गोरेगांव के एक फ्लैट में साथ रहते थे। इन सभी चीजों में अंजना यानी आलिया की बहन अर्चना भी शामिल है। एक तरफ अंजना मुंबई आ गई तो वहीं दूसरी तरफ विनय भार्गव ने उसकी बहन अर्चना से शादी कर ली।
अंजना की बहन अर्चना भार्गव ने पहले ही राजकुमार शुक्ला से शादी की थी। बहन की तरह बिना तलाक लिए वो भी विनय की पत्नी बनकर रहने लगी। रेलवे की छानबीन में हमें पता चला कि विनय ने पहले अंजना का नाम रेलवे में बतौर पत्नी दर्ज करवाया, फिर उसने धोखे से अर्चना का नाम भी दर्ज करवाने की कोशिश की। ऐसे में तीनों ने मिलकर भारतीय रेलवे को भी धोखा दिया है। तीनों गैरकानूनी तरीके से रेलवे की सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं।
नवाज को प्रेस कॉन्फ्रेंस की नहीं है जानकारी
इस मामले पर जब नवाजुद्दीन से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो इस पर उनके मैनेजर ने बताया कि उन्हें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि नवाज इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
पहले ही अलग हो चुके हैं नवाज और आलिया
नवाजुद्दीन और आलिया यानी अंजना 2011 में आपसी सहमति से अलग हो गए। वकील ने बताया कि जब नवाज का करियर पटरी पर आ गया तो आलिया फिर उनकी जिंदगी में आ गईं।
तलाक का नोटिस मायने नहीं रखता है, क्योंकि दोनों पहले ही अलग हो चुके हैं- वकील
वकील ने कहा, ‘आलिया ने साल 2020 में नवाजुद्दीन को फिर से तलाक का नोटिस भेजा, लेकिन ये नोटिस मायने नहीं रखता है। दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। इस दौरान वकील ने ये दावा भी किया कि नवाज से शादी के बावजूद आलिया ने अभी तक पहले पति विनय भार्गव को तलाक नहीं दिया है।
आलिया की मार्कशीट फर्जी, पासपोर्ट में भी फेरबदल किए- वकील
वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी दावा किया कि आलिया ने अपनी 8वीं की मार्कशीट में फर्जी तरीके से अपनी डेट ऑफ बर्थ भी बदलवाई है। उनका दावा है कि मार्कशीट में उनकी डेट ऑफ बर्थ 1979 है, जबकि पासपोर्ट पर 1982 लिखा है।
मां और आलिया के बीच प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद
दरअसल, आलिया और नवाज की मां में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने आलिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खास दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया है कि नवाज तब तक होटल में रहेंगे, जब तक उनके वकील घर के लीगल इश्यू का हल नहीं निकाल लेते हैं। बता दें कि नवाज अपने नए घर में पिछले साल ही शिफ्ट हुए थे।
आलिया के वकील ने नवाज के ऊपर लगाए थे गंभीर आरोप
कुछ दिनों पहले ही मुंबई कोर्ट ने नवाज को नोटिस भेजा था। दरअसल, आलिया के वकील ने दावा किया था कि वो नवाज की कानूनी रूप से शादीशुदा पत्नी हैं, लेकिन उन्होंने आलिया को घर में कैद करके रखा है। वहां पर बॉडीगार्ड भी हैं, जो आलिया को बाथरूम तक जाने से रोक रहे हैं। ऐसे में नवाज के ऊपर डोमेस्टिक वॉयलेंस का मामला बनता है, क्योंकि आलिया को कई दिनों से खाना नहीं मिल रहा है। आलिया के साथ मेंटल, इमोशनल, फिजिकल और फाइनेंशियल अब्यूज हो रहा है।'
नवाज की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द फिल्म हड्डी में नजर आएंगे। फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। इसके अलावा वो फिल्म अद्भुत और टीकू वेड्स शेरू में दिखाई देंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.