नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच आलिया ने 10 फरवरी को इंस्टाग्राम पर नवाज का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो घर के अंदर नजर आ रही हैं, वहीं नवाज घर के बाहर उनसे बात कर रहे हैं। वीडियो में आलिया नवाज से भड़ास निकालती हुई नजर आ रही हैं।
आलिया ने हाईकोर्ट से की DNA टेस्ट की मांग
आलिया ने नवाज के खिलाफ हाईकोर्ट में पेटिशन दायर करवाई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बेटे और नवाज का DNA टेस्ट करवाया जाए। बता दें कि कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने दावा किया था कि यानी उनका बेटा नहीं है।
आलिया ने सोशल मीडिया पर कई डॉक्यूमेंट भी शेयर किए हैं, जिसमें नवाज ने उन्हें पत्नी का दर्जा दिया है। वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने बेहद लंबा कैप्शन लिखा और उन्होंने नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
अफसोस हैं कि मैंने इस शख्स को अपने 18 साल दिए- आलिया
आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘मुझे अफसोस हैं कि मैंने एक ऐसे शख्स को अपने 18 साल दिए, जिसकी आंखों में मेरी कोई कीमत नहीं है। मैं उनसे 2004 में मिली थी, तब हम दोनों एकता नगर, चारकोप, म्हाडा, मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। वहां पर मैं, नवाज और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी एक ही कमरे में साथ रहते थे। तब मुझे यकीन था कि वो मुझे प्यार करते हैं और मुझे हमेशा खुश रखेंगे।’
आलिया ने शेयर किए डॉक्यूमेंट्स और सबूत
मैंने अपनी मां को दिया हुआ फ्लैट डिलीवरी के लिए बेच दिया- आलिया
आलिया ने कैप्शन में आगे लिखा- हमने 2010 में शादी कर ली, 1 साल बाद हमने एक बच्चे को जन्म दिया। उस समय मैंने अपनी मां को दिया हुआ फ्लैट डिलीवरी के लिए बेच दिया। ये ही नहीं बचे पैसों से मैंने नवाज के लिए कार खरीदी, जिससे उन्हें बस से ना जाना पड़े। जब मैं उनके साथ थी, तब उनके पास कुछ भी नहीं था। अचानक ये इंसान पूरी तरह से बदल गया है।’
ये आदमी कभी महान इंसान नहीं था- आलिया
आलिया ने आगे लिखा- ये आदमी कभी भी महान इंसान नहीं था। उसने हमेशा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड, एक्स वाइफ का अपमान किया है और अब मेरे साथ भी वैसा ही कर रहा है। वो अपने बच्चों को भी अपनाने से इनकार कर रहा है, उन्हें निशाना बना रहा है। कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है, जबकि मेरे पास हर डॉक्यूमेंट और सबूत है कि इस आदमी ने मुझे अपनी पत्नी बताया है।
मैं इसके जैसे इंसान से साथ कभी नहीं होती- आलिया
अगर पता होता कि मुझे इन तकलीफों से गुजरना होगा, जिनसे मैं पिछले 12 सालों से जूझ रही हूं। तो मैं किसी और के साथ चली जाती, जिसके पास कम पैसे हों। मैं इसके जैसे इंसान से साथ कभी नहीं होती, जो एक सुपरस्टार है लेकिन झूठा और चीटर है। शादी से पहले मुझे इन सभी चीजों के बारे में कोई आइडिया नहीं था।’
तलाक के बाद भी हम रिलेशनशिप में थे- आलिया
वो दावा कर रहा है कि पहले बच्चे के जन्म के बाद उसने मुझे तलाक दे दिया था। लेकिन वो तलाक के बाद भी मेरे साथ रिलेशनशिप में वापस आ गया था। हमने लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। मुझे इस बारे में बाद में पता चला कि उसने कभी मुझे अपनी वाइफ माना ही नहीं, जब हमारा तलाक नहीं हुआ तब भी।’ नवाज के जरिए मुझपर लगाए गए सभी आरोप बेहद घिनौने और अपमान जनक हैं।’
जिसकी परवरिश अच्छी होती है, वो ऐसा नहीं करते- आलिया
आखिर में आलिया ने लिखा- इस मैसेज को शेयर करने का मेरा मकसद सिर्फ इतना था कि मैं लोगों को दिखा सकूं कि इस आदमी का असल चेहरा कैसा है। चीटर किसी भी धर्म, जाति का नहीं होता है, जिनकी परवरिश अच्छी होती है, वो ऐसा कभी नहीं करते। मेरी सभी से रिक्वेस्ट है कि किसी के धर्म पर ना जाएं। मुझे जस्टिस जरूर मिलेगा।
बता दें कि कुछ दिनों पहले आलिया ने नवाज और उनकी मां पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मुझे घर में बंद रखा जाता है। इस बीच ये भी खबरें आई थी किया नवाज से मां और पत्नी की लड़ाई के बीच घर छोड़ दिया है। बात करें नवाजुद्दीन की तो उन्होंने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।
आलिया नवाज से जुड़ी खबरें यहां भी पढ़ें-
नवाज पर आलिया के वकील का पलटवार:बोले- नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाएंगे रेप चार्ज, अगर कोई विनय भार्गव है तो नवाज उसे सामने लाएं
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच शुरू हुआ विवाद नवाज की मुश्किलें बढ़ा सकता है। हाल ही में नवाज के वकील ने आलिया पर संगीत आरोप लागए, अब इन आरोपों पर आलिया के वकील का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने नवाजुद्दीन और उनके वकील पर पलटवार किया है। पूरी खबर पढ़ें-
पत्नी के वकील ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाए गंभीर आरोप:कहा- पिछले 7 दिनों से आलिया को खाना और सोने को बिस्तर नहीं दिया
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। पिछले कई दिनों से इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पूरी खबर पढ़ें-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.