पत्नी की शिकायत के बाद मुश्किल में फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी:कोर्ट ने भेजा नोटिस, घरेलू हिंसा का लगा है आरोप

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। हालांकि कुछ दिनों पहले आलिया ने नवाज और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद अब मुंबई कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है।

आलिया ने लगाए नवाज और उनकी फैमिली पर गंभीर आरोप

दरअसल आलिया ने कुछ दिनों पहले अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि नवाजुद्दीन और उनकी फैमिली ने उन्हें कई दिनों से खाना नहीं दिया है। इसके साथ ही सोने के लिए बेड और नहाने के लिए बाथरूम तक इस्तेमाल नहीं करने दिया है। उनकी ये शिकायत धारा 509 के तहत और धारा 498ए के तहत दर्ज हुई थी। टाइम्स नाउ के अनुसार, अब मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने आलिया की इस शिकायत पर नवाज को नोटिस जारी किया है।

नवाज के बॉडीगार्ड आलिया को कर रहे परेशान

आलिया के वकील ने इस बारे में बात करते हुए ईटाइम्स से कहा, 'आलिया उनकी कानूनी रूप से शादीशुदा पत्नी हैं और वो हर जगह यही कहते हैं। घर में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अब वहां पर बॉडीगार्ड भी हैं, जो आलिया को बाथरूम तक जाने के से रोक रहे हैं। ऐसे में नवाज के ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का मामला बनता है, क्योंकि आलिया को कई दिनों से खाना नहीं मिल रहा है। आलिया के साथ मैंटल, इमोशनल, फिजिकल और फाइनेंशियल अब्यूज हो रहा है।

नवाज ने नहीं दिया नोटस का जवाब

वकील ने आगे कहा, 'नवाजुद्दीन के मैनेजर को मेरा नोटिस मिल गया है और यहां तक कि नवाज को भी मेरा नोटिस मिला गया है, लेकिन आज तक उन्होंने मेरे नोटिस को जवाब नहीं दिया।' इसके साथ ही आलिया के वकील ने कहा कि इन सभी मामलों की सुनवाई आने वाले दिनों में होनी है।

पुलिस वाले कर रहे हैं आलिया को परेशान

आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके फैमिली मेंबर्स ने मेरी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की है। उन्होंने आलिया पर बहुत अत्याचार किया और उनके खिलाफ अनटेनेबल क्रिमिनल केस दर्ज किया। इसके बाद, पुलिस के जरिए उन्होंने आलिया को गिरफ्तार करने और हर दिन शाम को पुलिस स्टेशन आने की धमकी दी।'

आलिया की शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं की कारवाई

रिजवान सिद्दीकी ने आगे कहा था, 'मैं सीधे तौर पर पुलिस की कार्रवाइयों और व्यवहार को उनके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता, फिर भी फैक्ट्स ये हैं कि कोई भी पुलिस ऑफिसर कभी भी आलिया के अधिकारों की रक्षा के लिए नहीं आया, भले ही पुलिस अधिकारियों के सामने उनकी बेइज्जती की गई हो। इतना ही नहीं, पुलिस ऑफिसर्स के सामने सिर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनकी रिलेशनशिप पर सवाल उठाया गया था, बल्कि छोटे बेटे की वैधता पर भी सवाल उठाया गया था। इतना सब होने के बाद भी पुलिस ऑफिसर्स ने IPC की धारा 509 के तहत मेरी क्लाइंट द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं की है।'

प्रॉपर्टी को लेकर हुआ है विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और नवाज की मां में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है, जिसकी वजह ये मामला पुलिस तक पहुंच गया। कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने IPC की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

नवाजुद्दीन की पत्नी का असली नाम अंजना किशोर पांडे था, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना अपना नाम आलिया जैनब कर लिया।

खबरें और भी हैं...