जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म हड्डी में नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि फिल्म में नवाज ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लुक ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ही हम समझ सकते हैं कि किरदार में ढलने के लिए नवाज के साथ-साथ मेकअप टीम को भी काफी मेहनत करनी पड़ रही है। मेकअप रूम में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में नवाज कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकओवर कर रहे हैं। वो पहले उनका फेस मेकओवर करते हैं, ये काम करीब 1 घंटे तक चलता है। इसके बाद उनके बालों पर काम होता है, विग पहनाया जाता है। इस सभी चीजों डेढ़- दो घंटे चले जाते हैं। लंबी मेहनत के बाद नवाजुद्दीन का यह लुक तैयार होता है।
यूजर्स ने अर्चना पूरण सिंह से की नवाज की तुलना
नवाज का हड्डी मेकओवर देखने के बाद से ही फैंस उनकी तुलना एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह से कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- नवाजुद्दीन से अर्चना सिर्फ 3 घंटे में, तालियां।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इससे अच्छा फिल्म में सीधे अर्चना पूरण सिंह को ही कास्ट कर लेते।’
फिल्म में नवाज निभाएंगे डबल रोल
कुछ समय पहले बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में नवाज ने बताया था ' मैं इस फिल्म में महिला और ट्रांसजेंडर दोनों का किरदार निभाने वाला हूं। इस फिल्म में मेरा डबल रोल है। फिल्म निर्देशक अक्षत करीब 4 सालों से मेरे साथ इस फिल्म में काम करना चाहते थे। अक्षत AK VS AK और सेक्रेड गेम्स जैसे वेब शोज डायरेक्ट कर चुके हैं। लंबे समय बाद हम साथ में किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
हड्डी फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नवाज के फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं, ऐसे में इस नए लुक ने हड्डी फिल्म को लेकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.