किसी का भाई किसी की जान का नया गाना रिलीज:सलमान खान ने 'जी रहे थे हम' को दी आवाज, पूजा हेगड़े के साथ केमिस्ट्री देख फैंस हुए इम्प्रेस

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और अब तीसरा गाना 'जी रहे थे हम' भी आज रिलीज हो गया है। सलमान ने इस गाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इससे पहले फिल्म का 'नैयो लगदा' और 'बिल्ली बिल्ली' गाना रिलीज हुआ था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था। इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है। गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया है। इससे पहले भी सलमान ने 'मैं हूं हीरो तेरा' में अपनी शानदार आवाज से फैन्स को अपना दीवाना बना दिया था।

सलमान का दिखा अलग अंदाज
'जी रहे थे हम एक रोमांटिक सॉन्ग है। गाने में सलमान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। कभी वह पूजा को डांस करके इंप्रेस करते दिख रहे हैं तो कभी आइसक्रीम खिलाते दिखाई दिए। दोनों की केमिस्ट्री जोरदार लग रही है। वहीं गाने में राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिरकार रिलीज हो गया, इंतजार ही नहीं हो रहा था'। तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'सलमान भाई ने बहुत प्यारा गया है'।

ईद पर रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म में उनके अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी नजर आएंगे। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि किसी का भाई किसी की जान 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है। इससे पहले सलमान ने शाहरुख खान स्टारर पठान में कैमियो किया था, वहीं जल्द ही सलमान टाइगर 3 में नजर आएंगे।