हाल ही में यह खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है, क्योंकि संजय ने गंगूबाई काठियावाड़ी में लीड रोल दीपिका को ऑफर नहीं किया। इतना ही नहीं, सुनने में यह भी आया था कि इस नुकसान की भरपाई करने संजय ने दीपिका को फिल्म में एक डांस नंबर ऑफर किया जिसे डीपी ने ठुकरा दिया था।
हालांकि कोल्ड वॉर की यह बात पूरी तरह से खारिज हो चुकी है क्योंकि रणवीर और दीपिका लगातार संजय के संपर्क में हैं। संजय लीला जब कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे तब भी दीपिका उन्हें मैसेज करके हाल-चाल पूछती रही थीं।
करीबी ने कहा ये बेमतलब की बातें हैं
संजय लीला के करीबी का कहना है कि क्या आपको लगता है इसका कोई मतलब है कि संजय गंगूबाई के लिए दीपिका को डांस नंबर ऑफर करेंगे। वे ऑलरेडी विशाल भारद्वाज की सपना दीदी में फीमेल गैंगस्टर का रोल कर रही थीं। जिसकी कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी वाले राइटर ने ही लिखी थीं, भले ही वह फिल्म बंद हो गई, लेकिन उसके बाद संजय काफी आगे आ चुके थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.