नोरा फतेही को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में नोरा ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक जींस, ब्लैक हाईनेक टॉप और ब्लैक बूट्स पहना हुआ है, जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिखीं। इस लुक को नोरा ने ब्लैक गॉगल्स के साथ कम्पलीट किया है। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। नोरा के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
नोरा का वर्कफ्रंट
नोरा फतेही ने 'बाहुबली', 'सत्यमेव जयते' और 'मरजावां' जैसी फिल्मों में कई आइटम सॉन्ग्स किए हैं, और उन पर फिल्माए गए सॉन्ग सुपरहिट भी रहे हैं। नोरा उस समय जबरदस्त लाइमलाइट में थीं जब उन्होंने टीवी शो बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था। इसके अलावा वह संजय दत्त और अजय देवगन की फिल्म 'भुज' में भी अहम रोल निभा चुकी हैं। वहीं, कुछ समय पहले ही उनका म्यूजिक वीडियो 'अच्छा सिला दिया मेरे प्यार का' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.