पहले ये दो तस्वीरें देखिए...
पहली तस्वीर है नॉर्थ कोरिया की सबसे खूबसूरत मानी जाने वाली एक्ट्रेस वू इन ही की। ये तस्वीर उतनी खूबसूरत नहीं है क्योंकि दुनिया में इनकी कोई दूसरी फोटो मौजूद भी नहीं है। दूसरी तस्वीर है नॉर्थ कोरिया के तानाशाह रहे किम जोंग इल की। इन दोनों की प्रेम कहानी 70 के दशक की है। किम जोंग इल और वू इन ही एक सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। वू इन ही को एक रेडियो जॉकी से प्यार हो गया, जिसकी भनक तानाशाह किम जोंग इल को हो गई।
इस बेवफाई का अंजाम इतना दर्दनाक था कि हर कोई सुनकर सिहर जाए। किम जोंग इल ने वू इन ही को अपने रिश्ते का खुलासा करने और धोखा देने के अपराध में सजा-ए-मौत दी। 6000 लोगों के सामने वू इन ही को 120 गोलियां मारी गईं। इतिहास के पन्नों से वू इन ही का नाम इस तरह मिटाया गया कि ना तो उनके परिवार की कोई जानकारी है, ना उनके पैदा होने की कोई तारीख किसी को पता है, ना ही मरने की। सारी तस्वीरें और जितनी फिल्मों में उन्होंने काम किया, सब मिटा दी गईं।
हमें भी ये कहानी कहने के लिए वू इन ही के स्केच का सहारा लेना पड़ रहा है। तो, आज की अनसुनी दास्तानें में पढ़िए नॉर्थ कोरिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस वू इन ही की कहानी।
स्कैच - गौतम चक्रवर्ती
ग्राफिक्स - कुणाल शर्मा
फिल्मी सितारों, गानों और फिल्मों की ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़िए-
गाना जिसे सुनकर 200 लोगों ने की आत्महत्या:गीतकार ने तार से खुद का गला घोंट लिया, जिस गर्लफ्रेंड के लिए लिखा उसने भी की सुसाइड
दुनिया का सबसे मनहूस गाना ग्लूमी संडे। एक अधूरी प्रेम कहानी के बाद लिखे गए इस गाने को सुनकर 200 लोगों ने आत्महत्या कर ली। मौत के बाद जो भी सुसाइड नोट मिले उसमें गाने के बोल लिखे होते थे वहीं कई के कमरों में गाना बजता मिलता था। जिसने गाना लिखा उसने भी आत्महत्या कर ली और जिसके लिए लिखा गया उस लड़की ने भी। मौतों के डर से इस गाने को करीब 63 सालों तक बैन रखा गया था।
ग्लूमी संडे गाने की पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
मां ने ठुकराया और पिता ने वेश्यालय में छोड़ा:मालिक का मर्डर करने और देशद्रोह के आरोप लगे, फिर भी बनीं फ्रांस की सबसे बड़ी स्टार
इस जिंदगी में तुम जो भी करते हो, तुम्हें उसकी कीमत चुकानी ही पड़ती है।
ये आखिरी शब्द थे फ्रांस की सबसे बड़ी एंटरटेनर और लीजेंड्री सिंगर एडिथ पियाफ के। पेरिस की सड़क पर इनका जन्म हुआ, पैदाइश के तुरंत बाद मां ने उन्हें ठुकरा दिया और पिता वेश्यालय में छोड़कर चले गए, जहां सेक्स वर्कर्स ने इनकी परवरिश की। टैलेंट की बदौलत ये फ्रांस की सबसे बड़ी सिंगर बनीं। प्लेन क्रैश में जब प्रेमी की मौत हुई तो पियाफ शराबी बन गईं और नशा ही इनकी जिंदगी का दुश्मन बन गया। पियाफ की जब मौत हुई तो खबर सुनकर ही दोस्त की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। कई फैंस सदमे में चले गए। एक लाख लोगों की भीड़ ने इन्हें अंतिम विदाई दी। वर्ल्ड वॉर 2 के बाद ये पहली बार था जब पेरिस की सड़कों का ट्रैफिक थमा था।
पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.