ऑस्कर अवॉर्ड मोमेंट्स:नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलते ही दीपिका पादुकोण भावुक हुईं, सेरेमनी में सबसे पीछे बैठे थे राजामौली
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में इस बार भारत और बॉलीवुड छाया रहा। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। इस सेरेमनी के दौरान कई ऐसे पल आए जो यादगार रहे। दीपिका, विनिंग अनाउंसमेंट सुनते ही भावुक हो गईं, जबकि RRR के डायरेक्टर राजामौली थिएटर में सबसे पीछे बैठे नजर आए।
इसके अलावा द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।
पहले यहां देखिए 95वें ऑस्कर सेरेमनी के विनर्स की पूरी लिस्ट
अब देखिए ऑस्कर सेरेमनी के टॉप मोमेंट्स...
नाटू-नाटू के लीड स्टार कास्ट जूनियर एनटीआर ने सेरेमनी के बाद ऑस्कर ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाया। उन्होंने गौरव गुप्ता का डिजाइनर सूट पहना था, जिस पर टाइगर बना था।
कम्पोजर एमएम कीरवानी ने ऑस्कर जीतने के बाद अपनी खुशी गाकर ही जाहिर की। उन्होंने कहा- हर इंडियन प्रार्थना कर रहा था, RRR ही ऑस्कर जीते।
नाटू-नाटू परफॉर्मेन्स के दौरान जहां थिएटर में मौजूद लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया, वहीं RRR के डायरेक्टर राजामौली और उनकी फैमिली सबसे पीछे बैठी नजर आई।
डॉल्बी थिएटर में यूक्रेन के मारिंस्की पैलेस का सीन क्रिएट किया गया था। फिल्म में इसे अगस्त 2021 में कीव में प्रेसिडेंट के पैलेस में रूस-यूक्रेन वॉर छिड़ने से पहले शूट किया गया था।
जिमी किमेल ने ऑस्कर विनर्स को अलॉट किए टाइम से ज्यादा वक्त न लेने के लिए वॉर्निंग दी, लेकिन नाटू की डांसर टीम ने उन्हें ही स्टेज से हटा दिया।
RRR की लीड स्टार कास्ट रामचरण तेज और जूनियर NTR भी लॉस एंजिल्स में हो रही ऑस्कर सेरेमनी के दौरान मौजूद थे, लेकिन दोनों ने स्टेज परफॉर्मेंस नहीं दिया।
अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत के पहले दीपिका पादुकोण ने रामचरण तेजा के साथ फोटोशूट करवाया। दीपिका यहां RRR के सॉन्ग परफॉर्मेन्स के लिए बतौर प्रजेंटर मौजूद थीं।
गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर मिला। इससे पहले 2019 में उनकी डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का ऑस्कर जीत चुकी है।
ऑस्कर सेरेमनी के दौरान जेसिका चैस्टेन डॉल्बी थिएटर में बैठी इकलौती शख्स थीं, जिसने मास्क पहना था। होस्ट जिम जब उनसे बात करने पहुंचे तब जेसिका ने मास्क हटाया।
ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के ट्रैक लिफ्ट मी अप की सॉन्ग राइटर टेम्स को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया गया। थिएटर में उनके पीछे बैठे लोगों को ड्रेस के कारण परेशानी हुई।
सिंगर रिहाना ने ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर से लिफ्ट मी अप का सॉन्ग परफॉर्म किया, जो चेडविक बोसमैन को ट्रिब्यूट था। रिहाना ने 4 साल बाद लाइव परफॉर्म किया। वे बेबी बम्प भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
ऑस्कर के होस्ट जिमी किमेल पहले पैराशूट से स्टेज पर पहुंचे बाद में वे स्टेज पर एक गधा लेकर आए। ये गधा द बंशीज ऑफ द इंशरिन को रिप्रजेंट कर रहा था।
हॉरर कॉमेडी कोकीन बियर का डायरेक्शन करने वाली एलिजाबेथ बैंक्स ने विजुअल इफैक्ट्स विनर की घोषणा करने के लिए एक भालू लेकर आईं। हालांकि ये केवल डमी था।
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री स्ट्रेंजर एट द गेट की को प्रोड्यूसर मलाला युसुफजई शिमर गाउन में नजर आईं। 2015 में यूसुफजई ऑस्कर-शॉर्टलिस्टेड डॉक्यूमेंट्री ही नेम्ड मी मलाला का सबजेक्ट थीं।
ऑस्कर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
19 महीने में 20 गाने लिखे, तब चुना नाटू-नाटू
फिल्म का गाना नाटू नाटू दोस्ती पर बनाया गया है। इस गाने को बनने में पूरे 19 महीने लगे थे। कंपोजर एमएम कीरवानी ने फिल्म के लिए 20 गाने लिखे थे, लेकिन उन 20 में से नाटू-नाटू को फाइनल किया गया था। इसका निर्धारण फिल्म मेकिंग से जुड़े लोगों की वोटिंग के आधार पर हुआ था। गाने का 90% हिस्सा सिर्फ आधे दिन में तैयार हो चुका था, हालांकि इसका 10% बचा हुआ भाग पूरा करने में 19 महीने लगे थे। पढ़ें पूरी खबर...