पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मनोरंजन प्रेमियों के लिए इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह के विकल्प हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार समेत सभी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों के लिए हॉरर फिल्मों की बड़ी रेंज रखते हैं, जिनमें से चुनिंदा हाईएस्ट रेटिंग फिल्मों को इस वीकेंड देखा जा सकता है। आइए जानते हैं हाईएस्ट रेटिंग हॉरर फिल्में कौन सी हैं-
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting Of The Hill House)
रेटिंग- 8.6
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
कास्ट- विक्टोरिया पेडरेटी, ओलिवर जैक्सन, कैट सीगल, हैनरी थोमस
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस एक अमेरिकन सुपरनेचुरल हॉरर ड्रामा टीवी सीरीज है। सीरीज को 2018 में रिलीज किया गया था जिसके पहले सीजन में 10 एपिसोड हैं। सीरीज की कहानी 1992 के एक परिवार की है जो अपना घर रिपेयर करवाने के चलते एक हिल हाउस में शिफ्ट होते हैं। मरम्मत का काम बढ़ जाने पर परिवार को लंबे समय तक इस घर में रहना पड़ता है जहां उनका सामना कई पैरानॉर्मल एक्टिविटी से होता है। इस घटना के 26 साल बाद बच्चों और पिता का दोबारा रीयूनियन होता है जो अपने साथ घटी बुरी घटनाओं के बारे में बताते हैं। इस सीरीज को बेहद डरावना बनाया गया है।
सुपरनेचरल (Supernatural)
रेटिंग- 8.4
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम
कास्ट- जैनसन ऐकल्स, जैरड पेडालकी, मिशा कॉलिन्स, मार्क शेफर्ड
अमेजन प्राइम की इस सीरीज का पहला सीजन साल 2005 में रिलीज हुआ था। ये सीरीज दो भाईयों डीन और सेम पर आधारित है जो अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए दुनिया से अदृश्य शक्तियों, प्रेत आत्माओं और भूतों को खत्म करने का काम करते हैं। उनके इस सफर में उन्हें कई बुरी आत्माओं का सामना करना पड़ता है। इस सीरीज के कुछ 15 सीजन हैं।
द शाइनिंग (The Shining)
रेटिंग- 8.4
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम
कास्ट- जैक निकोलसन, शैली डुवेल, डैनी, लेलॉय्ड, स्केटमैन क्रोथर
साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म द शाइनिंग जैक और उसके परिवार की कहानी पर आधारित है, जो एक आइसोलेटेड होटल में रहने पहुंचते हैं। अपने खराब और हिंसक पास्ट के चलते पूरा परिवार आइसोलेशन में रहता है, हालांकि कुछ समय बाद जैक अपनी पवित्रता खोकर अपने ही परिवार को खत्म करने लगते हैं।
द वॉकिंग डेड (The Walking Dead)
रेटिंग- 8.2
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
कास्ट- एंड्रयू लिंकन, नॉर्मन रीडस, डेनाय गुरिरा, लॉरेन कोहान
साल 2010 में आई सीरीज जॉम्बीज की डरावनी कहानी है जिसके अब तक 10 सीजन रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गई है जो यूएसए में जॉम्बीज फैलने से सुरक्षित जगह की तलाश में हैं।
अमेरिकन हॉरर स्टोरी
रेटिंग- 8
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
कास्ट- इवान पीटर, सारा पॉल्सन, जेस्सिका लेंज, लिलि रेब
साल 2011 में रिलीज हुई सीरीज के साल 2019 तक 9 सीजन आ चुके हैं। ये सीरीज कई तरह की अलग- अलग हॉरर कहानियों को दर्शाती है। सीरीज में एक दो नहीं बल्कि कई अलग तरह के हॉरर एडवेंचर का अनुभव होने वाला है। अमेरिकन हॉरर स्टोरी में एक ऐसा घर जहां पहले कई मर्डर हो चुके हैं, मेंटल असायलम, सर्कस, हॉन्टेड होटल और एक डरावना फार्महाउस और समर कैंप जैसी लोकेशन दिखाई गई हैं।
फिल्म/सीरीज | रेटिंग | प्लेटफॉर्म |
गेट आउट | 7.7 | अमेजन प्राइम |
सर्वेंट | 7.6 | एप्पल टीवी |
लाइट हाउस | 7.5 | अमेजन प्राइम |
द इन्विजिबल मैन | 7.1 | अमेजन प्राइम |
हेरेडिटरी | 7.3 | अमेजन प्राइम |
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.