शाहरुख खान और दीपिक पादुकोण स्टारर फिल्म पठान इन दिनों OTT पर धमाल मचा रही है। हाल ही में किंग खान के एक फैन ने उनका सैंड पोस्टर बनाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं अब एक पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन ने पठान का मजाक बनाया है।
पठान की तुलना वीडियो गेम से की
यासिर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- आपने इम्पॉसिबल 1 भी देखी होगी तो शाहरुख खान की पठान आपको स्टोरीलेस वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नहीं लगेगी। शख्स के इस पोस्ट को देखने के बाद किंग खान के फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं।
पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
अब तक हिंदी फिल्मों में पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1049 करोड़ है जबकि फिल्म ने भारत में 657 करोड़ की कमाई की है।
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है ‘पठान’
फिल्म ‘पठान’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। इससे पहले इस स्पाई इनस्टॉलमेंट में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’, सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हो चुकी है। पठान के बाद ‘टाइगर 3’ और ‘वॉर 2’ भी शेड्यूल में है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.