बीड़ी जलाई ले गाने पर थिरका पाकिस्तानी कपल:शादी में किया धमाकेदार डांस, यूजर्स को आई बिपाशा की याद

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने से स्टार बनी पाकिस्तानी लड़की आयशा के बाद अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कपल का एक डांस वीडियो सामने आया है। चर्चित वीडियो में कपल साल 2006 में आई फिल्म ओमकारा के आइटम नंबर ‘बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया’ गाने पर ठुमके लगाता दिखाई दे रहा है।

पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, डांस का ये वीडियो एक पाकिस्तानी वेडिंग फोटोग्राफर ने शेयर किया है, जो किसी शादी में फोटोग्राफी करने के लिए पहुंचा था।वीडियो में डांस कर रही महिला ने ऑरेंज शरारा कैरी किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही है। वहीं उसके पति ने ब्राउन कलर कुर्ता पजामा पहना है। सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही यूजर्स कपल के डांस और उनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म ओमकारा का गाना है बीडी़ जलाई ले
वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तानी फोटोग्राफर बिलाल इजाज ने लिखा- बहुत ही रॉकिंग परफॉर्मेंस, दोनों का डांस देखकर मजा आ गया। बता दें कि यह गाना फिल्म ओमकारा है, जिसमें सैफ अली खान और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। इस गाने को बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान और सुखविंदर सिंह ने तैयार किया है। गाने को नेशनल अवॉर्ड विनर विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया था। देखें वीडियो-

खबरें और भी हैं...