पठान फेम आकाश बठीजा ने शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी:फिल्म के लिए घटाया 44 किलो वजन, 2 साल में 126 KG से  82 KG तक पहुंचे

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया के अलावा फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाने वाले एक्टर आकाश बठीजा ने अपना ध्यान सबकी तरफ खींचा है। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में आकाश ने पठान के लिए अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान आकाश ने बताया फिल्म के लिए उन्होंने 44 किलो तक वजन घटाया है।

मैंने 2 साल का ब्रेक लिया और अपने फिटनेस पर काम किया- आकाश
ईटाइम्स के बातचीत के दौरान आकाश ने कहा- ‘खुद को बदलने का मकसद हीरो के मोटे दोस्त जैसे रोल्स के स्टीरियोटाइप का तोड़ना था। अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मुझे मेरे शरीर की बनावट की वजह से कास्ट किया जाता न कि मेरी एक्टिंग स्किल्स के कारण। इसलिए मैंने 2 साल का ब्रेक लिया और अपनी फिटनेस पर काम किया।

आकाश ने बताया- 'इसमें इतना समय इस वजह से लगा क्योंकि मैंने 126 किलोग्राम से शुरू किया था और फाइनली 82 किलो पर आया। मेरे लिए 44 किलोग्राम की गिरावट इतनी आसान नहीं थी। एक मोटे आदमी होने से लेकर शाहरुख खान के साथ एक्शन फिल्म करने तक, मेरे लिए यह सफर काफी खास था।'

आकाश को कैसे मिली पठान?
बड़ी फिल्म का हिस्सा होने पर आकाश ने कहा- 'सिद्धार्थ आनंद सर को मैं कुछ समय पहले से जानता हूं। उन्होंने मुझे फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के बारे में बताया। मैंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। मेरे अलावा वहां पर 30-35 एक्टर्स ऑडिशन के लिए आए थे। कुछ राउंड्स के बाद स्क्रीन टेस्ट हुआ और मुझे फाइनल कर लिया गया। पठान का हिस्सा बनकर सच में मैं खुद को बेहद लकी मानता हूं।'

ऐसा लगता था जैसे हम 21 साल के लड़के के साथ शूटिंग कर रहे हैं- आकाश
शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के एक्सपीरिएंस के बारे में आकाश ने कहा- 'हर कोई SRK सर के चार्म, फेम और गर्मजोशी की बात करता है। हम अच्छी तरह से जानते हैं वो एक अनुभवी एक्टर हैं। लेकिन उनके साथ शूटिंग करने का एक्सपीरिएंस बिल्कुल अलग था। हमें लग ही नहीं रहा था कि हम शाहरुख सर के साथ शूटिंग कर रहे हैं। बल्कि हम ऐसा महसूस कर रहे थे, जैसे किसी 21 साल के लड़के साथ काम कर रहे हैं।'

'उनके अंदर एक अलग पॉजिटिविटी और एनर्जी है। मैं हमेशा उनसे पूछता था कि आप कौन सा परफ्यूम लगाते हैं, जो इतना अच्छा महकता है। इसपर वो मजाक में कहते- यह सक्सेस की खुशबू है बेटा।’

पठान 2 का हिस्सा रहना चाहेंगे शाहरुख
कुछ समय पहले जब पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख को फिल्म के सीक्वल में काम करने के बारे में पूछा गया तो इसपर उन्होंने कहा था- जब भी सिद्धार्थ आनंद चाहेंगे कि मैं पठान 2 करूं, तो मैं जरूर करूंगा। वो अगर इसका सीक्वल बनाना चाहते हैं, तो मेरे लिए सम्मान की बात होगी।

हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है पठान
शाहरुख लगभग 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर बतौर लीड नजर आ रहे हैं। फैंस लंबे समय से पठान का इंतजार कर रहे थे। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड मूवी रिव्यूज की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड करीब 725 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं हिंदी में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 363 करोड़ की कमाई की है।

खबरें और भी हैं...