शाहरुख की पठान ने दंगल का रिकॉर्ड तोड़ा:कमाई के मामले में अब सिर्फ बाहुबली-2 और KGF-2 आगे, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 729 करोड़ पहुंचा

मुंबई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने सिर्फ 11 दिनों में 386.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इतने दिनों में दंगल ने 374.43 करोड़ कमाए थे।

बॉलीवुड फिल्मों में कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म पठान ने आमिर खान की मूवी दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने सिर्फ 11 दिनों में 386.50 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं दंगल ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ की कमाई की थी।

ओवरऑल हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पठान के आगे अब सिर्फ दो फिल्में बाहुबली-2 और केजीएफ-2 हैं। दोनों के हिन्दी वर्जन का कलेक्शन 435.33 करोड़ और 510.99 करोड़ रुपए है। तमिल और तेलुगु के आंकड़े जोड़ लिए जाए तो पठान की कुल कमाई फिलहाल 400 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 729 करोड़ तक पहुंच गया है।

ये आंकडें सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन के हैं।
ये आंकडें सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन के हैं।

वर्ल्डवाइड हाइएस्ट कलेक्शन वाली फिल्मों में पठान की एंट्री
मूल रूप से हिंदी भाषा में बनने वाली फिल्मों में दंगल ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा 2,024 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान थी, जिसने दुनियाभर में 969.06 करोड़ का कलेक्शन किया था। आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने 966.86 करोड़, वहीं उनकी एक और फिल्म पीके ने 854 करोड़ कमाए थे। अब 729 करोड़ के साथ इस लिस्ट में पठान की एंट्री हो गई है।

गौर करने वाली बात ये है कि दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार चीन में बंपर हिट हुई थी।
गौर करने वाली बात ये है कि दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार चीन में बंपर हिट हुई थी।

सबसे कम समय में 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म है पठान
पठान बॉलीवुड में सबसे कम समय में 300 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म है। ओपनिंग वीक में ही फिल्म ने 318.50 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले केजीएफ-2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ का कलेक्शन कर सबसे ज्यादा कमाई की थी। वहीं बाहुबली-2 फिल्म 247 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थी।

पठान ने सबसे कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया है।
पठान ने सबसे कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया है।

पठान ने पहले ही दिन बनाया था रिकॉर्ड
रिलीज के पहले ही दिन पठान ने 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड केजीएफ 2 के नाम था जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। पठान ने रिलीज के साथ ही इन सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।

पठान ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म है।
पठान ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म है।

हर दिन के हिसाब से पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन..

पठान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

725 करोड़ तक पहुंचा पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन:फैन ने शाहरुख से पूछा- पठान का रियल कलेक्शन बताओ, SRK बोले- तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है..

पठान का थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर रन जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने डोमेस्टिट बॉक्स ऑफिस पर अब तक 378.15 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 725 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच शाहरुख खान ने ट्विटर पर ASK SRK का सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से पठान का रियल कलेक्शन पूछा,जवाब में शाहरुख ने कहा कि पठान को करोड़ो लोगों का प्यार मिला है वही काफी है। पूरी खबर पढ़ें

'शाहरुख को नहीं जानते तो माई नेम इज खान देखिए':ब्राजीलियन राइटर पाउलो कोएलो ने SRK की तारीफ में लिखा- वो एक लीजेंड्री एक्टर हैं

ब्राजील के फेमस ऑथर और सॉन्ग राइटर पाउलो कोएलो ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। पाउलो ने अपने सोशल मीडिया पर शाहरुख की तारीफ में लिखा है कि जो लोग पश्चिमी देशों में शाहरुख को नहीं जानते हैं उन्हें माई नेम इज खान देखना चाहिए। दरअसल शाहरुख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने घर मन्नत के बाहर फैंस का अभिवादन कर रहे थे। पाउलो ने इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख खान को किंग कहा है साथ ही ये भी लिखा है कि वो उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। पूरी खबर पढ़ें

दोबारा साथ नजर आएंगे पठान और टाइगर:राइटर श्रीधर राघवन बोले- हम सलमान-शाहरुख को फिर साथ लाने की कोशिश करेंगे

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 350 करोड़ के करीब पहुंच गया है। अब हाल ही में फिल्म के राइटर श्रीधर राघवन ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में सलमान और शाहरुख को दोबारा साथ में देखा जा सकता है। उन्होंने बातों- बातों में इशारा किया है कि भविष्य में पठान और टाइगर को साथ लेकर आया जा सकता है। ये मुख्य रूप से एक क्रॉसओवर होगा, जो ऑडियंस के लिए अलग अनुभव लेकर आएगा। पूरी खबर पढ़ें..

'पठान तो शुरुआत थी,असली रिकॉर्ड्स तो अब बनेंगे':जवान के सेट से शाहरुख की तस्वीर देख एक्साइटेड हुए फैंस, बैंडेज से बंधा नजर आया SRK का चेहरा

पठान के हिट होने के बाद शाहरुख खान के सितारें बुलंदियों पर हैं। अब उनकी अगली फिल्म जवान के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा बैंडेज से बंधा हुआ है। फिल्मफेयर के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने ये तस्वीर शेयर की है। पूरी खबर पढ़े