पठान की वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ पर पहुंची:पहले तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी, सुल्तान और बाहुबली-2 को छोड़ा पीछे

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

तीसरे दिन भी पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 38 करोड़ की कमाई है। सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई देखी जाए तो इसने अब तक देश में 165 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पास पहुंच गया है। शनिवार और रविवार को फिल्म के 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने के आसार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड 80 से 100 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है।

सुल्तान और बाहुबली-2 के रिकॉर्ड को तोड़ा
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 220 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। अब बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 80 से 100 करोड़ के बीच बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ तक हो गई है। हालांकि, इसके ऑफिशियल आंकड़े आना अभी बाकी हैं।

पठान के शुरुआती तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखा जाए इसने सलमान खान की सुल्तान और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है। पहले तीन दिन में सुल्तान ने 210 और बाहुबली-2 (हिंदी वर्जन) ने 209 करोड़ रुपए कमाए थे।

वीकेंड पर और भी नए रिकॉर्ड्स बना सकती है फिल्म
पठान को पांच दिन का लंबा वीकेंड मिला था। फिल्म रिपब्लिक डे के एक दिन पहले रिलीज हुई थी। फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि शाहरुख खान की इस फिल्म ने मौके को अच्छे से भुना लिया है।

शुरुआती आंकड़ों को देखें तो फिल्म के पास शनिवार और रविवार को 50-50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने का मौका है। अगर फिल्म ऐसा करने में कामयाब होती है तो ओपनिंग वीक पर फिल्म कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।

ओपनिंग डे पर 300 स्क्रीन्स बढ़ाई गईं
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पठान वर्ल्डवाइड 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। हिंदी तमिल और तेलुगु मिलाकर फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वहीं विदेशों में फिल्म को 2500 स्क्रीन्स मिले हैं। शुरुआत में फिल्म 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म के क्रेज को देखते हुए 300 स्क्रीन्स और बढ़ा दिए गए हैं। कोविड के दौरान बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन्स को पठान की रिलीज के साथ ही फिर से खोल दिया गया है। शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिेए इस बात की जानकारी दी।

पठान को पहले 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, लेकिन बाद में 300 स्क्रीन्स को और बढ़ा दिया गया।
पठान को पहले 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, लेकिन बाद में 300 स्क्रीन्स को और बढ़ा दिया गया।

वर्ल्डवाइड ओपनिंग का रिकॉर्ड RRR के नाम
किसी भी भारतीय फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन की बात करें तो 'RRR' ने पूरी दुनियाभर में 225.5 करोड़ रुपए बटोरे थे। इस लिस्ट में बाहुबली-2 पहले दिन 213 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि पठान ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 103 करोड़ का कलेक्शन किया है इसलिए इस लिस्ट में पठान की एंट्री नहीं हो पाई है।

चार साल बाद शाहरुख की वापसी
शाहरुख ने पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड चार साल बाद वापसी की है। आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इन चार सालों में उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रॉकेट्री' जैसी फिल्मों में कैमियो किया था।

पठान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़े...

शाहरुख की फिल्म के लिए इतना क्रेज कभी नहीं दिखा: पठान की रिलीज को फेस्टिवल की तरह मना रहे फैंस, थिएटर के अंदर जमकर कर रहे डांस​​​​​​

शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही इस फिल्म के लिए गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। शाहरुख के फैंस देश के कई हिस्सों में पठान की रिलीज को सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें फैंस फिल्म के गानों पर थिएटर में ही डांस करते दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़े..

थिएटर में रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई पठान: मध्य प्रदेश-बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में विरोध, फर्स्ट शो के बाद 300 स्क्रीन और बढ़ाए

शाहरुख खान की फिल्म पठान बुधवार को देशभर की 5200 स्क्रीन पर रिलीज हुई। कहीं इस फिल्म को सपोर्ट मिल रहा है तो कहीं इसका विरोध चल रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के चलते पहला शो रद्द कर दिया गया है। वहीं राजधानी भोपाल में भी पठान के खिलाफ सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार और यूपी में कई जगह पठान के पोस्टर फाड़े गए। पूरी खबर पढ़े..

खबरें और भी हैं...