• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Photos Of Europe Vacation Shared, Users Said What's The Matter, Children Roaming With Their Step Mom, Hrithik With Girlfriend Saba And Sons

गर्लफ्रेंड सबा और बेटों के साथ ऋतिक ने मनाया क्रिसमस:शेयर की यूरोप वेकेशन की तस्वीरें, यूजर्स बोले- बच्चे अपनी स्टेप मॉम के साथ घूम रहे

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन अपने बेटों और गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ इन दिनों यूरोप वेकेशन पर गए हैं। उनके साथ ऋतिक की कजिन और एक्ट्रेस पश्मिना रोशन भी यूरोप पहुंची हैं। सोमवार 26 दिसंबर को ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने बेटे रेहान-रिदान, कजिन पश्मिना रोशन और सबा के साथ नजर आ रहे हैं। ऋतिक की यह फोटो सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सबा इस वक्त स्विट्जरलैंड में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

ऋतिक ने शेयर किया क्रिसमस पोस्ट
सोशल मीडिया पर क्रिसमस पोस्ट शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा- ‘मेरी क्रिसमस ब्यूटीफुल पीपल।’ फोटो में ऋतिक, सबा, पश्मिना, ईशान, रेहान और रिदान बर्फ के बीच पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी के हाथों में ब्लैक कलर की छतरी दिखाई दे रही है।

यूजर्स ने जमकर किए कमेंट
ऋतिक की इस फैमिली फोटो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- मेरी क्रिसमस हैंडसम, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आपकी ये फैमिली फोटो बेहद क्यूट है’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बच्चे अपनी स्टेप मॉम के साथ धूम रहे हैं। एक तरफ जहां यूजर्स ऋतिक की फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें गर्लफ्रेंड सबा के साथ घूमने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

2014 में ऋतिक का तलाक हुआ था
ऋतिक काफी समय से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। हाल ही में सबा ऋतिक के घर दिवाली पार्टी में भी नजर आईं थीं। ऋतिक ने इससे पहले इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान से 2000 में शादी की थी। 2014 में दोनों अलग हो गए। ऋतिक और सुजैन के दो बच्चे भी हैं। ऋतिक से अलग होने के बाद सुजैन भी अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...