सिर्फ एक मिनट में मूवी रिव्यू:बेहतरीन VFX, साउंड और एक्टिंग से बनी पोन्नियन सेल्वन-1 है कभी ना भूलने वाला एक्सपीरियंस​​​​​​​

8 महीने पहलेलेखक: ईफत कुरैशी
  • कॉपी लिंक

चियां विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्ती, प्रकाश राज स्टारर फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को काल्कि कृष्णमूर्ति की इसी नाम की नॉवेल पर बनाया गया है। 500 करोड़ के मेगा बजट में तैयार हुई इस फिल्म को बेहतरीन VFX के साथ तैयार किया गया है। वहीं इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहतरीन है।

इस फिल्म का पूरा रिव्यू जानने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर में क्लिक करें-