कनाडा में रहने वाले कुछ समूहों के बीच तमिल फिल्मों को लेकर नफरत का माहौल है। ऐसे में अब मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 भी विवादों में जा फंसी है। कनाडा और लंदन के थिएटर मालिकों को धमकी भरे मेल्स आ रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है- 'अगर फिल्म को थिएटर में रिलीज किया गया तो हंगामा होगा।'
थिएटर के मालिकों को मिली धमकियां
कनाडा में पोन्नियन सेल्वन 1 के ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने केडब्ल्यू टॉकीज ने ट्विटर पर मेल शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा- मेरे पास हैमिल्टन, किचनर और लंदन से अपडेट हैं। सभी थिएटर मालिकों को धमकी दी गई है कि अगर वो PS1 तमिल या KW टॉकीज की कोई फिल्म रिलीज हुई, तो वो थिएटरों में हमला करेंगे।'
KW टॉकीज ने शेयर किया धमकी का स्क्रीनशॉट
केडब्ल्यू टॉकीज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के साथ जो मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें थियेटर मालिकों को थ्रेट दिए गए थे। मेल में लिखा था- सभी थिएटर मालिकों और कर्मचारियों के लिए वॉर्निंग है। अगर आप KW टॉकीज की फिल्म चुप या PS1 अपने हॉल्स में रिलीज करते हैं, तो आप आपकी सभी स्क्रीन्स के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। आपके कई वर्कर्स अस्पताल जाने की हालत में होंगे।
हम केवल इंडियन फिल्में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी फिल्मों के साथ भी वही करेंगे। हम ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक आप KW टॉकीज की फिल्में दिखाना बंद नहीं कर देते। क्रिसमस ज्यादा दूर नहीं है, हम आने वाले समय में सभी इंडियन और इंग्लिश फिल्मों के साथ ऐसा ही करने वाले हैं। हमारे लोकल थिएटर्स से कुछ सीखिए, उन्होंने ये फिल्में दिखाना बंद कर दी हैं। यह आप सभी के लिए आखिरी वार्निंग है।'
कनाडा में पहले भी डैमेज किए गए हैं सिनेप्लेक्स
हालांकि, दक्षिण फिल्मों के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी दुलकर सलमान की फिल्म कुरूप भी कनाडा के उपद्रवियों के निशाने पर आई थी। रिलीज के बाद शहर के 4 सिनेप्लेक्स को बुरी तरह से डैमेज कर दिया गया था। ऐसे में पोन्नियन सेल्वन 1 को लेकर दोबारा धमकियां सामने आ रही हैं, जिसे लेकर लोग कंसर्न हैं।
30 सितंबर को होगी पोन्नियन सेल्वन की ग्रैंड रिलीज
पोन्नियन सेल्वन 1 इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयराम रवि, ऐश्वर्या राय और तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। तमिल-तेलुगु के अलावा पोन्नियन सेल्वन 1 को हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। इन भाषाओं में बनी फिल्मों की बुकिंग हफ्ते के अंत में शुरू की जाएगी। ट्रेड सोर्स की मानें तो फिल्म के हिंदी संस्करण को लेकर लोगों में उतना क्रेज नहीं देखने को नहीं मिल रहा, ऐसे में मेकर्स को दक्षिण की ऑडियंस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.