पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कबीर बेदी की बेटी और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने विवादित फोटो को लेकर मिलिंद सोमण का बचाव किया है। लेकिन उनके इस ट्वीट ने उन्हें भी विवादों में फंसा दिया है। दरअसल, पूजा बेदी ने अपने ट्वीट में बीच पर न्यूड होकर दौड़ने वाले मिलिंद सोमण की तुलना नागा साधुओं से की है और कहा है कि अगर न्यूड होना अपराध है तो सभी नागा बाबाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
पूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मिलिंद की फोटो में कुछ भी अश्लील नहीं है। ज्यादा कल्पना करने वाले लोगों के दिमाग में अश्लीलता भरी है। उनका अपराध अच्छा दिखना, फेमस होना और बेंचमार्क स्थापित करना है। अगर न्यूडिटी अपराध है तो सभी नागा बाबाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। राख लगाने से स्वीकार करने योग्य नहीं बन जाते।"
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
पूजा के ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "तुम्हारी तुलना बिल्कुल गलत है। पहले यह पढ़िए कि कोई नागा बाबा कैसे बन सकता है। वरना सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी तुलना मत कीजिए।"
Your comparison is totally wrong. First read how one can become Naga Baba . Otherwise do not compare this cheap publicity stunt.
— आशीष कोहली (@ashikohli1) November 8, 2020
एक यूजर ने लिखा है, "माफ कीजिए। लेकिन आपकी तुलना बिल्कुल गलत है। नागा बाबा हर मौसम में ऐसी ही लाइफस्टाइल जीते हैं। क्या मिलिंद की लाइफस्टाइल भी हर मौसम में ऐसी ही है।"
Sorry to say that your comparison is again wrong. It is the lifestyle of nagas in all weather & conditions. Is it Milind's lifestyle in all circumstances??
— RAJESH AGRAWAL (@rajesh_agrawal1) November 9, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा है, "यानी कि एक महिला अगर कुछ शूट करती है तो वह गलत है और मिलिंद सही हैं। आपने पूनम पांडे के लिए अपना स्टैंड क्यों नहीं लिया? यह डबल स्टैंडर्ड क्यों? और हिंदू को गाली देना आजकल बॉलीवुड में आम बात है।"
So if a women does some shoot she is Bad Miland is fine ..Why u took no stand for Poonam pandey
— प्रेम हिंदुस्तानी 🇮🇳 (@NAMOBJPINDIA) November 8, 2020
Why so double standards ..Ans abusing Hindu is a Thing to be in Bollywood nowadays
एक यूजर का कमेंट है, "उनके (नागा साधुओं) पास दिखाने के लिए सोशल मीडिया नहीं है। तुलना गलत है।"
They don't have social media accounts to show off... comparison is wrong...
— Krish Lakhera (@nainvayakrish) November 9, 2020
4 नवंबर को मिलिंद ने शेयर की थी न्यूड फोटो
4 नवंबर को मिलिंद सोमण ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वे न्यूड होकर गोवा बीच पर दौड़ लगाते नजर आए थे। यह फोटो उनकी पत्नी अंकिता कंवर ने खीची थी जो खूब वायरल हुई थी।
इसके बाद गोवा पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 294 (अश्लील हरकतें) और सेक्शन 67 (इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.